24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बढ़ते अपराध पर भाजपा ने की राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

पटना : बिहारके पटना शहर मेंशनिवार को दिनदहाड़े एकस्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर प्रहार किया और राज्यपाल रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप की मांग की. अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी […]

पटना : बिहारके पटना शहर मेंशनिवार को दिनदहाड़े एकस्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर प्रहार किया और राज्यपाल रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप की मांग की.

अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कहा कि विधानसभा में सीटों की संख्या के लिहाज से मजबूत राजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादव के प्रभाव में ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार सरकार में अपराधियों के खिलाफ कदम उठाने की इच्छा खत्म हो गयी है. उन्होंने पटना शहर में आज एक आभूषण व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या, गत 26 दिसंबर को दरभंगा जिले में दो अभियंताओं की हत्या तथा चिकित्सकों, अभियंताओंएवं व्यवसायियों से रंगदारी की मांग किये जाने की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी की आशंका सही साबित हुई है.

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से ‘मैं हूं ना’ का जो वादा किया था उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा कि बहुत शीध्र भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपेंगा ताकि वे अपने स्तर से भी प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करें.

सुशील की यह टिप्पणी आज पटना शहर के राजापुर इलाके में आभूषण व्यवसायी रविकांत की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद आई है. उधर, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने इस मामले में बताया कि मृतक के परिजन ने शिकायत की है कि कुख्यात अपराधी दुर्गेश शर्मा ने रविकांत से रंगदारी मांगी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में श्रीकृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गयी है.

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा में संख्या बल :राजद के सबसे अधिक 80 विधायक: के आधार पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के हावी होने के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि नीतीश कुमार सरकार में अपराधियों से लोहा लेने की क्षमता नहीं रही. उन्होंने पूछा कि प्रदेश में अपराधियों को सजा दिलाने का काम क्यों शिथिल पड़ गया. अपराधियों के बीच जो डर था वह खत्म हो गया है.

सुशील मोदी ने कहा कि प्रदेश में जबतक भाजपा-जदयू का गंठबंधन रहा तबतक अपराध नियंत्रण में था और गंठबंधन टूटने के बाद से अपराध का ग्राफ बढ़ गया तथा हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव के बाद और भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े जो हों पर बिहार के बारे में आम राय देश दुनिया में यही बना है कि अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

भाजपा नेता ने बिहार में सत्ता के दो केंद्र एक नीतीश कुमार और दूसरा लालू प्रसाद होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश जी पूरी तरह से लालू जी पर आश्रित हैं. जिस तरह से केंद्र की संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाकर सोनिया गांधी जी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था उसी प्रकार से लालू जी को वैसा ही दर्जा नीतीश जी दे दें ताकि वे वैधानिक तरीके से हस्तक्षेप कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें