पेंटिंग से आम इमारत को बना दिया खूबसूरत

पेंटिंग से आम इमारत को बना दिया खूबसूरत फ्रेंच स्ट्रीट आर्टिस्ट जूलियन मलांड, जिन्हें लोग सेठ ग्लोब पेंटर के नाम से भी जानते हैं, दुनिया भर कलरफुट स्ट्रीट बनाने का काम करते हैं. उनके वृहद म्यूरल्स में शानदार रंगों के साथ बच्चों के चित्रों का इस्तेमाल होता है. मलांड अक्सर लोकल कलाकारों के साथ मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:27 PM

पेंटिंग से आम इमारत को बना दिया खूबसूरत फ्रेंच स्ट्रीट आर्टिस्ट जूलियन मलांड, जिन्हें लोग सेठ ग्लोब पेंटर के नाम से भी जानते हैं, दुनिया भर कलरफुट स्ट्रीट बनाने का काम करते हैं. उनके वृहद म्यूरल्स में शानदार रंगों के साथ बच्चों के चित्रों का इस्तेमाल होता है. मलांड अक्सर लोकल कलाकारों के साथ मिल कर काम करते हैं, ताकि उनका काम प्रासंगिक हो सके. पेरिस में जन्मा यह कलाकार 90 के दशक से काम कर रहा है. उन्होंने उनकी यात्राओं व स्ट्रीट आर्ट पर दो पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं. आखिरी प्रकाशित किताब का नाम ‘एक्स्ट्रामुरोज’ है. इसमें कलाकार के तीन साल में किये गये कामों की पूरी जानकारी है. इसमें भारत, चाइना, मैक्सिको और वियतनाम में बनायी गयी उनके बेहतरीन स्ट्रीट आर्ट का कलेक्शन है.

Next Article

Exit mobile version