नॉट्रेडेम एकेडमी में पहले ही दिन 1300 अभिभावकों ने लिया एडमिशन फॉर्म

नॉट्रेडेम एकेडमी में पहले ही दिन 1300 अभिभावकों ने लिया एडमिशन फाॅर्म सुविधा के लिए स्कूल में बनाये गये थे चार काउंटर संवाददाता, पटनास्कूल ने भले ही न्यू एडमिशन के लिए दो दिनों का समय दिया हो, पर अभिभावक कहां समझने वाले, तभी तो पहले ही दिन नॉट्रेडेम एकेडमी में 13 सौ फाॅर्म बिक गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:29 PM

नॉट्रेडेम एकेडमी में पहले ही दिन 1300 अभिभावकों ने लिया एडमिशन फाॅर्म सुविधा के लिए स्कूल में बनाये गये थे चार काउंटर संवाददाता, पटनास्कूल ने भले ही न्यू एडमिशन के लिए दो दिनों का समय दिया हो, पर अभिभावक कहां समझने वाले, तभी तो पहले ही दिन नॉट्रेडेम एकेडमी में 13 सौ फाॅर्म बिक गये. फाॅर्म लेने के लिए सुबह आठ से 11 बजे तक समय दिया गया था. चार घंटे में अभिभावकों की लंबी लाइन लगी रही. अभिभावकों की सुविधा के लिए चार काउंटर बनाये गये थे. शनिवार को जिन अभिभावकों ने एडमिशन फाॅर्म लिया है, उन्हें पांच से 15 फरवरी के बीच जमा करना होगा. स्कूल में रविवार को भी फाॅर्म सुबह 9 से 11 बजे तक दिया जायेगा.लोयेला हाइस्कूल में आज मिलेगा फाॅर्मरविवार से मंगलवार तक लोयेला हाइस्कूल में भी नये एडमिशन को लेकर फाॅर्म दिया जायेगा. सुबह 9 से 1 बजे तक नामांकन फाॅर्म दिया जायेगा. स्कूल की ओर से चार काउंटर बनाये गये हैं. स्कूल में एलकेजी वन के लिए नामांकन लिये जायेंगे. फाॅर्म की फीस पांच सौ रुपये रखी गयी है. एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक चार साल से अधिक हो जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version