पढ़ने की आदत डालें सीए छात्र

पढ़ने की आदत डालें सीए छात्र- चैंबर ऑफ कॉमर्स में सीए छात्रों के दो दिवसीय नेशनल कॉनक्लेव शुरू संवाददाता, पटना बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सीए पीके अग्रवाल ने कहा कि सीए के छात्रों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. क्योंकि नॉलेज के अभाव में कई जगह सीए के काम में दिक्कते होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:23 PM

पढ़ने की आदत डालें सीए छात्र- चैंबर ऑफ कॉमर्स में सीए छात्रों के दो दिवसीय नेशनल कॉनक्लेव शुरू संवाददाता, पटना बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सीए पीके अग्रवाल ने कहा कि सीए के छात्रों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. क्योंकि नॉलेज के अभाव में कई जगह सीए के काम में दिक्कते होती हैं, इसकी अधूरा ज्ञान ना रखकर ठीक प्रकार से इसकी पढ़ाई करें. क्योंकि ठीक प्रकार से पढ़ाई का फायदा मुझे पूरे जीवन में मिलता रहा. श्री अग्रवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सीए छात्रों के दो दिवसीय नेशनल कॉनक्लेव के उद्घाटन के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि काम के दौरान जज्बा और जुनून हमेशा बनाये रखना चाहिए. संस्था के चेयरमैन भी छात्रों को अोपन सेशन में कई प्रश्नों का जवाब दिया. इसके अतिरिक्त तकनीकी सत्र में सीए दिलीप हजारी, ध्रुव सेठ, दिनेश कुमार, अंशुल मित्तल, चैतन्य भट्टाचार्य, सुरेश अमरा, अमिय के मिश्रा, आरडी माहेश्वरी ने भी अपनी कबा रखी. संस्था के शाखा चेयरमैन रवि शंकर दूबे ने स्वागत भाषण में कहा कि छात्रों को हमेशा अपने लक्ष्य पर निगाह रखने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version