गोदाम में अनाज, डेढ़ लाख परिवार भूखे
गोदाम में अनाज, डेढ़ लाख परिवार भूखे- पटना सिटी क्षेत्र में नहीं हो रहा खाद्यान्न का उठाव, मुसल्लहपुर हाट गोदाम 29 दिसंबर से है बंद संवाददाता, पटनागोदाम में अनाज तो हैं. लेकिन, गरीबों के घर का चूल्हा नहीं जल रहा. इसके पीछे सरकारी तंत्र की लापरवाही है. पटना सिटी के मुसल्लहपुर हाट गोदाम में अनाज […]
गोदाम में अनाज, डेढ़ लाख परिवार भूखे- पटना सिटी क्षेत्र में नहीं हो रहा खाद्यान्न का उठाव, मुसल्लहपुर हाट गोदाम 29 दिसंबर से है बंद संवाददाता, पटनागोदाम में अनाज तो हैं. लेकिन, गरीबों के घर का चूल्हा नहीं जल रहा. इसके पीछे सरकारी तंत्र की लापरवाही है. पटना सिटी के मुसल्लहपुर हाट गोदाम में अनाज रखा हुआ है. लेकिन, अनाज का उठाव करनेवाले मजदूरों ने 29 दिसंबर से ही हड़ताल कर रखी है. वे मजदूरी दर में सुधार की मांग कर रहे है. उन्होंने पहले अल्टीमेटम भी दिया, लेकिन पदाधिकारियों ने मांग अनसुनी कर दी. जिससे वे 29 दिसंबर से हड़ताल पर चले गये. अभी गोदाम पर ताला लगा हुआ है और जिन गरीबों को अनाज की जरूरत है, वे डीलर के यहां अनाज का इंतजार ही कर रहे हैं. गोदाम से 1.5 लाख परिवार जुड़े हुए हैं. इधर राजवंशी नगर में अनाज तो है. लेकिन, डोर स्टेप डिलिवरी करनेवाली कंपनी अपनी गाड़ियों को वहां नहीं पहुंचा पा रही है. यानी अनाज रहते हुए भी वहां से वितरण नहीं हो पा रहा है. केवल आर ब्लॉक गोदाम से ही रेगुलर उठाव हो रहा है.अक्तूबर के बाद नहीं मिला अनाज पटना शहरी क्षेत्र के दस लाख लोगों को दो-तीन महीनों से अनाज नहीं मिल रहा है. पटना अनुभाजन में अनाज वितरण में बैकलॉग व डिलिवरी सिस्टम में गड़बड़ी के कारण क्षेत्र के दो लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं. अनुभाजन के पटना सिटी क्षेत्र में बुरा हाल तो हैं ही पश्चिमी, उत्तरी व दक्षिणी पटना में दो महीनों से अनाज का उठाव नहीं हो रहा है. जिससे जरूरतमंद परिवारों को बाजार से अनाज खरीदना पड़ रहा है. वे डीलरों के पास जाकर राशन की मांग करते हैं. लेकिन, डीलर प्रशासनिक खामियों का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर देते हैं. डोर स्टेप डिलिवरी में है बड़ी समस्याडोर स्टेप डिलिवरी की कंपनियों के कारण यह समस्या और बढ़ गयी है. खाद्य व आपूर्ति विभाग ने जिस कंपनी के साथ समझौता किया है उसके पास न तो जरूरत के मुताबिक गाड़ियां हैं न ही उसका कार्यान्वयन ही ठीक है. कई गोदामों में अनाज पड़े हुए हैं. लेकिन, उठाव नहीं हो रहा है, तो कई गोदामों के बंद रहने की वजह से समस्या आ रही है.बॉक्स : किसे कितना मिलता है अनाज? पीएचएच परिवार : 2 किलो गेहूं, 3 किलो चावल अंत्योदय परिवार : 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल