परिजनों ने हंगामा किया, तब मिला ऑक्सीजन

परिजनों ने हंगामा किया, तब मिला ऑक्सीजनपीएमसीएच में दो घंटे तड़पता रहा अमर कुमारसंवाददाता, पटनाप्पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनके परिजनों ने खूब हंगामा किया. फतुआ के दौलतपुर के मरीज अमर कुमार की हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी आइसीयू में रेफर कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 10:29 PM

परिजनों ने हंगामा किया, तब मिला ऑक्सीजनपीएमसीएच में दो घंटे तड़पता रहा अमर कुमारसंवाददाता, पटनाप्पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से उनके परिजनों ने खूब हंगामा किया. फतुआ के दौलतपुर के मरीज अमर कुमार की हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी आइसीयू में रेफर कर दिया. अमर को ऑक्सीजन की कमी थी. रेफर किये जाने से पहले परिजनों ने अधिकारियों से ऑक्सीजन की मांग की, लेकिन यह उपलब्ध नहीं हो पाया. इससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी. नाराज परिजनों का कहना है कि वे तीन घंटे से ऑक्सीजन की मांग कर रहे थे, जब नहीं मिला तो हंगामा करना पड़ा. इस तरह की समस्या अखिलेश कुमार नाम के मरीज के साथ हुई. हंगामे के बाद आये डॉक्टरों व कर्मचारियों की टीम ने जब ऑक्सीजन मुहैया कराया तब मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version