सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की करें मदद: सन्हिा
सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की करें मदद: सिन्हासंवाददाता, पटनाआपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा है कि लोगों को सड़क दुर्घटना के शिकार को मदद करना चाहिए. इससे किसी की जान बच सकती है. वे एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित सड़क सुरक्षा समारोह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. […]
सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की करें मदद: सिन्हासंवाददाता, पटनाआपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा है कि लोगों को सड़क दुर्घटना के शिकार को मदद करना चाहिए. इससे किसी की जान बच सकती है. वे एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित सड़क सुरक्षा समारोह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सड़क पर अनुशासित होने की जरूरत पर बल दिया. प्राधिकार के सदस्य उदय कांत मिश्रा ने एक कहानी के माध्यम से समझाया था कि कैसे हमारे व्यवहार में परिवर्तन यातायात प्रबंधन आसान हो जाता है. डॉ अमूल्य सिंह ने एक प्रस्तुति से सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. लोगों को समझाया की कैसे हमारे छोटे से प्रयासों से एक जीवन को बचाया जा सकता है. इसके पूर्व यातायात एसपी पीके दास ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने इस सप्ताह यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इस्टर्न इंडिया, पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, इंडियन ऑयल, टाटा मोटर्स और हीरो द्वारा किए प्रयासों की सराहना की. समारोह में पटना के डीटीओ सुरेंद्र झा, आइसीसी के स्थानीय निदेशक कमल साही, एसबीआइ के एजीएम प्रभात रवि, टाटा मोटर्स के बी आर सिंह, मौर्य मोटर्स के जीएम, सेवा सुनील सिंह, पाटली पुत्रा मोटर्स के संजीव, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया के सचिव टी के सिन्हा, अनुज राज, अरबिंद सिंह, आर वी सिंह, डॉ शांति सिंह और भावना वर्मा आिद मौजूद थे.