नहीं होने दिया जायेगा अन्याय : जीतन राम मांझी

नहीं होने दिया जायेगा अन्याय : जीतन राम मांझीपटना. स्लम क्षेत्र में रहनेवालों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. हर स्लम क्षेत्र का दौरा करूंगा. जरूरत पड़ी, तो उनके मुद्दे को सरकार तक पहुंचाया जायेगा. ये बातें हिंदुस्तानी आवामा मोरचा, सेक्यूलर दलित प्रकोष्ठ के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहीं. श्री मांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 10:45 PM

नहीं होने दिया जायेगा अन्याय : जीतन राम मांझीपटना. स्लम क्षेत्र में रहनेवालों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. हर स्लम क्षेत्र का दौरा करूंगा. जरूरत पड़ी, तो उनके मुद्दे को सरकार तक पहुंचाया जायेगा. ये बातें हिंदुस्तानी आवामा मोरचा, सेक्यूलर दलित प्रकोष्ठ के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहीं. श्री मांझी हिंदुस्तानी अावाम मोरचा, सेक्यूलर दलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित आमसभा के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जो उनकी मांग है, मौके पर पटना महानगर के उपाध्यक्ष सूबेलाल प्रसाद पासवान ने कहा कि कमला नेहरू नगर में लगभग 70-80 वर्षों से रहे लोगों ने सरकार से 1977 से वासगीत पर्चा या फिर होल्डिंग टैक्स लेने की मांग कर रही है. इसमें बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र, भागवत आजाद, चंद्रशेखर सिंह, बिंदेश्वरी दुबे ने यहां के गरीबों को इसी भूखंड पर बसाने की पुष्टि की थी. आमसभा में छोटे लाल पासवान, मिस्त्री, राजकुमार पासवान, अर्जुन पासवान, श्याम जी पासवान आदि ने अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version