एमसीआइ की फटकार का असर, छुट्टी के दिन हुआ काम
एमसीआइ की फटकार का असर, छुट्टी के दिन हुआ कामसंवाददाता, पटनापीएमसीएच प्रशासन पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की फटकार का असर सामने आने लगा है. शनिवार को विभागीय छुट्टी होने के बाद भी सुधार कार्य की दिशा में काम कराया जा रहा था. प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा खुद मौके पर मौजूद होकर काम का जायजा […]
एमसीआइ की फटकार का असर, छुट्टी के दिन हुआ कामसंवाददाता, पटनापीएमसीएच प्रशासन पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की फटकार का असर सामने आने लगा है. शनिवार को विभागीय छुट्टी होने के बाद भी सुधार कार्य की दिशा में काम कराया जा रहा था. प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा खुद मौके पर मौजूद होकर काम का जायजा ले रहे थे. शनिवार को कैंटीन के ऊपर बनाये जा रहे कॉमन रूम का काम तेजी गति से किया जा रहा था. डॉ सिन्हा ने कहा कि पांच दिनों के अंदर, रेडियोलॉजी विभाग में डॉक्टर की न्युक्ति आदि सभी कार्य कर लिये जायेंगे. गौरतलब है कि एमसीआइ ने 18 जनवरी तक मानक के अनुसार सुधार कार्य करने की अनुमित दी है.