दलित बस्ती पर पलटा ट्रक, आधा दर्जन जख्मी
दलित बस्ती पर पलटा ट्रक, आधा दर्जन जख्मी फोटो-3-रोड से घरों पर पलटा ट्रक.हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु रोड में जढ़ुआ चेक पोस्ट के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक रोड से नीचे पलट गया. इसमें पांच मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. रोड […]
दलित बस्ती पर पलटा ट्रक, आधा दर्जन जख्मी फोटो-3-रोड से घरों पर पलटा ट्रक.हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु रोड में जढ़ुआ चेक पोस्ट के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक रोड से नीचे पलट गया. इसमें पांच मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. रोड के नीचे बने घरों में ट्रक की चपेट आने से तीन घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया गया है कि घटना शनिवार की सुबह घटी. गौरतलब है कि पटना की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार का खाली ट्रक करीब 50 फुट ऊंची सड़क से नीचे घरों पर संतुलन खोकर पलट गया. ट्रक के रोड से नीचे पलटने से दलित बस्ती के पुकार भगत, लाल भगत और केदार भगत के घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में पांच मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये.