कैंसर से डरो मत, इसका सामना करो, जिंदगी जीत जायेगी

कैंसर से डरो मत, इसका सामना करो, जिंदगी जीत जायेगीपटना. कैंसर. डरना क्यों. दिल से सोचो कि मैं स्वस्थ हो जाऊंगा. ऐसा सोचते ही जिंदगी अासान और खूबसूरत हो जायेगी. जब जिंदगी मन से खूबसूरत होती है तो उसे कोई हरा नहीं सकता है. जिस विचार के साथ हम गहरे तक उतरे होते हैं वही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 11:52 PM

कैंसर से डरो मत, इसका सामना करो, जिंदगी जीत जायेगीपटना. कैंसर. डरना क्यों. दिल से सोचो कि मैं स्वस्थ हो जाऊंगा. ऐसा सोचते ही जिंदगी अासान और खूबसूरत हो जायेगी. जब जिंदगी मन से खूबसूरत होती है तो उसे कोई हरा नहीं सकता है. जिस विचार के साथ हम गहरे तक उतरे होते हैं वही हमारे साथ घटित होता है. ये बातें ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल, 2016 में इंफीनिथिज्म स्प्रीचुअल फाउंडेशन पुणे के डॉक्टर महात्रया रा ने कहीं. उन्होंने इस आयोजन में कैंसर रोगियों के लिए पॉजिटिव रहने के सूत्र दिये. उन्होंने कहा कि जैसे बुखार मापने के लिए थर्मामीटर जरूरी है पर इलाज डॉक्टर से ही होगा वैसे ही कैंसर से निबटने के लिए दवाइंया जरूरी हैं पर सफल इलाज अापकी इच्छाशक्ति और जज्बा ही करेगा. हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक बातें करनी चाहिए जबकि हम करते हैं इसका उल्टा . दिन में चार बार निगेटिव बातें करते हैं ताे एक बार पॉजिटिव. इस प्रयोग का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और अापके जीवन की दिशा बदल जायेगी. कैंसर क्या है? जिंदगी की सभी जंग सिर्फ सकारात्मकता से जीती जा सकती है. ज्यादातर मामलों में होता यह है कि हम अपनी क्षमताओं का पूरी तरह से और सही तरीके से उपयोग नहीं करते हैं. एक बार पूरी ईमानदारी से सकारात्मक होकर देखिये. कैंसर आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा.

Next Article

Exit mobile version