पटना से जायेगी जांच टीम

पटना : पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित व निर्माणाधीन सड़कों की जांच के िलए पटना से राज्य गुणवत्ता अनुश्रवक टीम विभिन्न जिलों में जायेगी. सभी एसक्यूएम को जिला आवंटित कर दिया गया है. टीम को जांच करनेवाली सड़कों की सूची जल्द मिल जायेगी. इनको उक्त सड़क की कम-से-कम 10 तसवीर भी लेनी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 2:08 AM
पटना : पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित व निर्माणाधीन सड़कों की जांच के िलए पटना से राज्य गुणवत्ता अनुश्रवक टीम विभिन्न जिलों में जायेगी. सभी एसक्यूएम को जिला आवंटित कर दिया गया है.
टीम को जांच करनेवाली सड़कों की सूची जल्द मिल जायेगी. इनको उक्त सड़क की कम-से-कम 10 तसवीर भी लेनी है. सभी एसक्यूएम को अपना जांच रिपोर्ट राज्य कोर्डिनेटर को 29 जनवरी तक उपलब्ध करा देना है.
बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक सह सचिव ने सभी एसक्यूएम को इसकी जानकारी दे दी है. 35 एसक्यूएएम को जांच का जिम्मा दिया गया है.
मालूम हो कि सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग काफी सक्रिय हुआ है. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार खुद इसकी निगरानी कर रहे है. गुणवत्ती की निगरानी के लिए बने कोषांग को और अधिक सक्रिय किया गया है.

Next Article

Exit mobile version