Advertisement
मजदूरों को लिया हिरासत में, हंगामा
दीघा विवाद. निर्माण को लेकर बढ़ी तकरार, एएसआइ विजय कुमार को हटाने की मांग पटना : राजीव नगर इलाके में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर निर्माण को लेकर अब टसल बढ़ गया है. अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के लिए थानेदार की नयी पोस्टिंग के बाद टकराव की स्थिति बन रही है. शनिवार को भी […]
दीघा विवाद. निर्माण को लेकर बढ़ी तकरार, एएसआइ विजय कुमार को हटाने की मांग
पटना : राजीव नगर इलाके में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर निर्माण को लेकर अब टसल बढ़ गया है. अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के लिए थानेदार की नयी पोस्टिंग के बाद टकराव की स्थिति बन रही है.
शनिवार को भी यही हुआ. पुलिस को पता चला कि राजीव नगर में सीता झा के यहां निर्माण हो रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर वहां काम कर रहे आठ मजदूरों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद भारी संख्या में लोग थाने पर पहुंच गये. भूमि बचाओ संघर्ष समिति दीघा के नेतृत्व में लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गये.
पुलिस पर पैसा लेकर काम करने का आरोप
लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान थाने के एएसआइ विजय कुमार को हटाये जाने की मांग करने लगे. लोगों ने थाने के पुलिसकर्मियों पर पैसा लेकर काम करने का आरोप लगाया.सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचे. काफी देर तक चली वार्ता के बाद शाम के 5.30 बजे पकड़े गये मजदूरों को समझा-बुझा कर छोड़ दिया गया. इस पर आक्रोशित लोगों ने धरना समाप्त किया.
फंसे कैदी व स्कूली वाहन
मजदूरों को हिरासत में लिये जाने के विरोध में करीब ढाई घंटे तक आशियाना-दीघा मार्ग जाम रहा. इस जाम में आम लोगों के साथ ही दानापुर कोर्ट से पेशी के बाद बेऊर जेल लौट रहा कैदी वाहन भी लगभग दो घंटे तक फंसा रहा. छुट्टी के बाद लौट रही स्कूल बसों को भी दूसरे रूट से ले जाया गया.
पुलिस की कड़ाई से बदले हालात
गौरतलब है कि राजीव नगर में पुलिस की मिलीभगत से हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर निर्माण होता रहा है, लेकिन एसएसपी मनु महाराज के चार्ज लेने के बाद थानेदार देवेंद्र कुमार को हटा दिया गया था.
नये थानेदार रमाकांत की पोस्टिंग की गयी और सख्त हिदायत दी गयी कि अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए. यही वजह है कि इन दिनों चोरी-चुपके निर्माण करानेवालों को पुलिस रोक रही है. शनिवार को जब एक मकान में निर्माण की खबर पर पुलिस पहुंची और मजदूरों को पकड़ कर थाने लायी, तो लोग हंगामा करने लगे. शाम को समझौते के वक्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी इस तरह का निर्माण नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement