राजद की राष्ट्रीय परिषद का खुला अधिवेशन आज
पटना : राजद के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और नौवां खुला अधिवेशन रविवार को है. श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दस बजे बजे अपने आवास 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के लिए निकलेंगे. प्रवक्ता प्रगति मेहता और भाई अरुण कुमार ने बताया कि […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और नौवां खुला अधिवेशन रविवार को है. श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दस बजे बजे अपने आवास 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के लिए निकलेंगे.
प्रवक्ता प्रगति मेहता और भाई अरुण कुमार ने बताया कि राजद नेताओं द्वारा रास्ते में जगह जगह उनका स्वागत किया जायेगा.
सभी मोड़ पर राजद के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष श्री प्रसाद पर गुलाब की पंखुरियों का वर्षा करेंगे. अधिवेशन स्थल पर पहुंचने तक प्रसाद पर कुल आठ जगहों पर फूल की वर्षा की जायेगी. 25 बुलेट मोटर साइिकल सवार द्वारा 10, सर्कुलर रोड से एसकेएम तक पायलेटिंग होगी.