यह बिहार में कैसा सुशासन है ? बीजेपी

पटना : बिहार में कानून-व्यवस्था की लचर हो रही स्थिति और बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने बढ़ते अपराध के साथ पटना में दिन-दहाड़े हुई ज्वेलर्स की हत्या के मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है. पटना में शनिवार को दिन-दहाड़े एक ज्वेलर्स की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 4:43 PM

पटना : बिहार में कानून-व्यवस्था की लचर हो रही स्थिति और बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी ने बढ़ते अपराध के साथ पटना में दिन-दहाड़े हुई ज्वेलर्स की हत्या के मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है. पटना में शनिवार को दिन-दहाड़े एक ज्वेलर्स की हत्या कर दी गयी थीं.बीजेपी के प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का कहना है कि विधानसभा में सीटों की संख्या से मजबूत राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के प्रभाव से ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार में अपराधियों के खिलाफ कदम उठाने की क्षमता प्रभावित हो गयी है.

मोदी ने दरभंगा इंजीनियर्स हत्याकांड का जिक्र करते हुए प्रदेश में चिकित्सकों और अभियंताओं से रंगदारी मांगे जाने का जिक्र करते हुए बिहार में जंगलराज की आशंका से इंनकार नहीं किया. बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार से बिहार चुनाव में किये गये वादे का जिक्र करते हुए कहा कि उसका क्या हुआ. बीजेपी राज्यपाल को अपराध में बढ़ोत्तरी को लेकर ज्ञापन सौंपेगा. वहीं दूसरी ओर पटना के एसएसपी का कहना है कि मृतक के परिजनों का कहना है कि कुख्यात दुर्गेश शर्मा ने रविकांत से रंगदारी की मांग की है.
जबकि बीजेपी के अपने ही नेता बिहारी बाबू ने बिहार में जंगलराज की बात से इंकार किया है. इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां तक कह दिया कि दिल्ली और महाराष्ट्र में क्या हो रहा है. दिल्ली तो कम से कम केंद्र सरकार के कब्जे में है.

Next Article

Exit mobile version