ह्यमोहनजोदड़ोह्ण के सेट पर रितिक रोशन को लगी चोट, आराम की सलाह
‘मोहनजोदड़ो’ के सेट पर रितिक रोशन को लगी चोट, आराम की सलाहपिछले कुछ समय से अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ की शूटिंग में व्यस्त चल रह थे. हाल में 42वां जन्मदिन मनाने वाले रितिक फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के सेट पर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गये. उन्होंने बताया कि वह गिर गये थे, जिससे […]
‘मोहनजोदड़ो’ के सेट पर रितिक रोशन को लगी चोट, आराम की सलाहपिछले कुछ समय से अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ की शूटिंग में व्यस्त चल रह थे. हाल में 42वां जन्मदिन मनाने वाले रितिक फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के सेट पर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गये. उन्होंने बताया कि वह गिर गये थे, जिससे उनका एक लिगमेंट (अस्थिबंध) फट गया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी. डॉक्टरों ने रितिक को कम से कम दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि वाली ‘मोहनजोदड़ो’ एक प्रेम कहानी है. इसमें रितिक नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं. इस फिल्म में भारतीय संस्कृति के उस दौर की झलक दिखाई जाएगी, जब धीरे-धीरे सामाजिक व्यवस्था की शुरुआत हुई थी. रितिक इसके पहले आशुतोष के साथ ‘जोधा अकबर’ फिल्म में भी काम कर चुके हैं.फिल्म में रितिक और पूजा के अलावा कबीर बेदी भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग भुज और गुजरात में हुई है. फिल्म की इस साल अगस्त महीने में रिलीज होने की उम्मीद है.