17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस घर में राज कपूर हुए थे पैदा, पकस्तिान में उसे गिराया जाएगा

जिस घर में राज कपूर हुए थे पैदा, पकिस्तान में उसे गिराया जाएगाबॉलीवुड के कपूर परिवार की पाकिस्तान में स्थित हवेली गिरायी जा रही है. यह हवेली पेशावर के धक्की मुनावर शाह में बनी हुई. इसकी कमजोर हालत की वजह से इसे गिराने का फैसला लिया गया है.बॉलीवुड के ‘शो मैन’ राज कपूर का जन्म […]

जिस घर में राज कपूर हुए थे पैदा, पकिस्तान में उसे गिराया जाएगाबॉलीवुड के कपूर परिवार की पाकिस्तान में स्थित हवेली गिरायी जा रही है. यह हवेली पेशावर के धक्की मुनावर शाह में बनी हुई. इसकी कमजोर हालत की वजह से इसे गिराने का फैसला लिया गया है.बॉलीवुड के ‘शो मैन’ राज कपूर का जन्म पकिस्तान के पेशावर में हुआ था. जिस घर में वह पैदा हुए थे, अब उस हवेली को गिराने का फैसला लिया गया है. यह हवेली 98 साल पुरानी है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह हवेली पुरानी होने के कारण खराब हालत में आ गयी है. इसी वजह से इसे गिराने का फैसला लिया गया है. कपूर खानदान की यह हवेली 6 मंजिला बनी थी. गिरने के डर से 20 साल पहले इस हवेली की 3 मंजिलें गिरा दी गयी थीं.इस हवेली को 1918 में पृथ्वीराज कपूर के पिता बसेश्वरनाथ कपूर ने बनवाया था. 1947 में भारत-पाक बंटवारे के बाद कपूर फैमिली यह हवेली छोड़ कर मुंबई आ गये थे. इस हवेली को पाकिस्तान सरकार ने कल्चरल हेरिटेज का दर्जा देने का आदेश दिए थे. इस हवेली के गिराए जाने से सरकार के आदेश का ठुकराया गया है. 1990 मे शशि कपूर अपने परिवार के साथ इस हवेली को देखने पेशावर गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें