लोयला हाइ स्कूल में आसानी से मिले फॉर्म
लोयला हाइ स्कूल में आसानी से मिले फॉर्मलाइफ रिपोर्टर पटनाजनवरी का महीना आते-आते शहर के सभी स्कूलों में फॉर्म मिलना शुरू हो जाता है. ऐसे में इस महीने में हर दूसरे दिन किसी न किसी स्कूल में फॉर्म मिलना शुरू हो रहा है. इसका असर आये दिन देखने को मिल रहा है क्योंकि पैरेंट्स अपने […]
लोयला हाइ स्कूल में आसानी से मिले फॉर्मलाइफ रिपोर्टर पटनाजनवरी का महीना आते-आते शहर के सभी स्कूलों में फॉर्म मिलना शुरू हो जाता है. ऐसे में इस महीने में हर दूसरे दिन किसी न किसी स्कूल में फॉर्म मिलना शुरू हो रहा है. इसका असर आये दिन देखने को मिल रहा है क्योंकि पैरेंट्स अपने बच्चों के एडमिशन को लेकर काफी टेंशन में हैं. शायद यही वजह है कि फॉर्म मिलने के एक दिन पहले से ही वे फॉर्म खरीदने की तैयारी करने लग रहे हैं. इन दिनों कई पैरेंट्स फॉर्म लेने के लिए रात में ठीक से सो नहीं रहे हैं, तो कई लोग आधी रात से ही स्कूल के गेट के पास नजर आ रहे हैं. रविवार को लोयला स्कूल में भी फॉर्म भरने की तारीख थी, लेकिन यहां पैरेंट्स को थोड़ी राहत मिली, क्योंकि इस स्कूल में फॉर्म भरने का समय सुबह 9 बजे से था. इस वजह से पैरेंट्स को यहां ज्यादा सुबह से लाइन में लगना नहीं पड़ा. थोड़े ही देर में खत्म हो गयी भीड़लोयला स्कूल में लोगों ने सुबह सात बजे से आना शुरू कर दिया था इसलिए 9 बजे तक थोड़ी भीड़ देखने को मिली. यहां कई लोग अपने बच्चे को लेकर, तो कई लोग अकेले आये. काउंटर खुलते ही कई लोगों ने फॉर्म खरीदने में जल्दबाजी दिखायी, तो कई लोग काउंटर खाली होने का इंतजार कर रहे थे. इस बारे में यहां बोरिंग रोड के विजय सिंह कहते हैं कि जब स्कूल में ज्यादा भीड़ नहीं है, तो जल्दबाजी करने का क्या फायादा. थोड़ी देर लाइन में लगेंगे, तो आसानी से फॉर्म मिल जायेगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फॉर्म भरने में काफी फजीहत हो रही है. इसलिए काउंटर खुलने का काफी देर से इंतजार कर रहे थे. काउंटर खुलने के बाद फॉर्म मिलने में ज्यादा लेट नहीं होता. इसलिए पैरेंट्स को भी थोड़ा संयम रखना चाहिए. यहां पैरेंट्स को जहां फॉर्म भरने का टेंशन था. वहीं बच्चे स्कूल के परिसर में खेलते दिखे.लोगों से बातचीतइन दिनों बच्चों का एडमिशन कराना बहुत मुश्किल काम है क्योंकि सभी स्कूलों में अजीब-अजीब नियम हैं, इसलिए स्कूलों में रात से ही लाइन लग जा रही है. मुझे लगा लोयला में भी ऐसी ही लाइन होगी इसलिए सुबह से ही आयी हुई हूं, लेकिन काउंटर खुलने के थोड़ी देर बाद ही फॉर्म मिल गया.- गुड़िया रानी, कुर्जी मोड़मैंने इससे पहले भी एक स्कूल में फॉर्म भरा है. अब बच्चों के लक पर डिपेंड करता है कि उनका एडमिशन कहां होगा. पैरेंट्स अपनी तरफ से तो पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन अभी के जमाने में कॉन्वेंट स्कूल में एडमिशन कराना आसान नहीं है. इसलिए ऑप्शन ले कर चलना पड़ता है, ताकि यहां नहीं तो कहीं और एडमिशन हो सके. – शिखा प्रकाश, पाटलिपुत्र मुझे लोयला में 10 मिनट में फॉर्म मिल गया इसलिए काफी खुशी हुई. मैं पहले से लेट था. मुझे स्कूल आने में 11 बज गये थे, लेकिन यहां आये तो ज्यादा भीड़ नहीं थी. मुझे अपनी बेटी का एडमिशन कराना है. इसलिए अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने के लिए पूरे प्रयास में हूं, ताकि 12वीं तक टेंशन फ्री रहूं. – सइयद सिराज फैजल, आनंदपुरी