सीमैट टेस्ट का हुआ आयोजन
सीमैट टेस्ट का हुआ आयोजन21 जनवरी को आयेगा परिणाम21 जनवरी को ही मिलेगा स्कोर कार्डलाइफ रिपोर्टर पटनाकॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट-2016 (सीमैट) परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन रविवार को किया गया. ज्ञात हो कि तीन घंटे की यह परीक्षा हर वर्ष एक ही सेशन में कराई जाती है. इस टेस्ट के जरिए मैनेजमेंट के विभिन्न संस्थानों में […]
सीमैट टेस्ट का हुआ आयोजन21 जनवरी को आयेगा परिणाम21 जनवरी को ही मिलेगा स्कोर कार्डलाइफ रिपोर्टर पटनाकॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट-2016 (सीमैट) परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन रविवार को किया गया. ज्ञात हो कि तीन घंटे की यह परीक्षा हर वर्ष एक ही सेशन में कराई जाती है. इस टेस्ट के जरिए मैनेजमेंट के विभिन्न संस्थानों में दाखिला मिलता है. पहले सीमैट वर्ष में दो बार आयोजित होता था पर, अब एक बार ही आयोजित होता है. बिहार में सीआइएमपी, डीएमआइ, आइसीपी जैसे मुख्य संस्थानों के साथ कई और कॉलेज सीमैट के स्कोर को एक्सेप्ट करते हैं.तीन घंटे की होती है परीक्षा सीमैट के प्रश्नपत्र में चार सेक्शन होते हैं इसमें क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स एंड डाटा इन्टरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रहेंसिव और जनरल अवेयरनेस. एक्सपर्ट बिष्णु शंकर प्रसाद ने बताया कि इन सभी सेक्शनों में 25- 26 प्रश्न होते हैं और हर सेक्शन में सौ यानी कुल चार सौ नंबर की परीक्षा होती है. इस टेस्ट में अहम बात यह भी होती है कि हर अभ्यर्थी को उसके कंप्यूटर टेबल पर सादा पेपर कैलकुलेशन करने के लिए दिया जाता है. टेस्ट के दौरान कोई ब्रेक नहीं होता है. सभी पेपर आॅपलाइन मोड में होता है. सीमैट का परिणाम 21 जनवरी को जारी किया जाएगा. इसी दिन अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट भी प्राप्त कर सकेंगे. – पेपर अच्छा गया. जीएस में करंट अफेयर्स के प्रश्नों की संख्या ताजा घटनाओं के हिसाब से बहुत कम थी. अन्य सेक्शन ठीक थे.शशि सिंह, स्टूडेंट- पेपर ओवर ऑल ठीक गया. पेपर को इजी कह सकते हैं. मैथ ने जरूर थोड़ा टाइम लिया. अन्य सेक्शन के प्रश्न ठीक थे.प्रिया, स्टूडेंट- मेरा मैथ थोड़ा वीक है तो मैथ के सेक्शन में थोड़ा समय लगा. अन्य सेक्शनों के प्रश्न ठीक रहे. जीएस के प्रश्न भी अच्छे थे.भूमि, स्टूडेंट- मैथ और जीएस थोड़े से समय ज्यादा लेने वाले थे. इन दोनों को छोड़ कर अन्य सेक्शन के प्रश्नों को हल करने में समय नहीं लगा.अमृत, स्टूडेंट