सीबीएसइ की 26 मार्च की बोर्ड परीक्षा कैंसिल करने की मांग

सीबीएसइ की 26 मार्च की बोर्ड परीक्षा कैंसिल करने की मांग – 25 को गुड फ्राइडे, तीन दिनों की रहती है छुट्टी संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के 26 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करके और आगे दूसरी तिथि में लेने की मांग हो रही है. इसको लेकर सीबीएसइ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:19 PM

सीबीएसइ की 26 मार्च की बोर्ड परीक्षा कैंसिल करने की मांग – 25 को गुड फ्राइडे, तीन दिनों की रहती है छुट्टी संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के 26 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करके और आगे दूसरी तिथि में लेने की मांग हो रही है. इसको लेकर सीबीएसइ के पास कई स्कूलों ने लेटर भेजा है. लेटर में स्कूलों ने सीबीएसइ ने मांग की है कि 26 मार्च को होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा को आगे किसी और तिथि में लिया जायें. परीक्षा शेड्यूल में परिवर्तन करने की मांग स्कूल वालों ने किया है. ज्ञात हो कि 25 मार्च को गुड फ्राइडे है. इससे अधिकांश स्कूल गुड फ्राइडे पर तीन दिनों तक बंद रहता है. रविवार को इस्टर होने के बाद ही स्कूल खाेले जाते है. – हर दिन किसी ना किसी विषय की परीक्षा सीबीएसइ का इस बार शेड्यूल ऐसा है कि हर दिन किसी ना किसी विषय की परीक्षा है. रविवार को छोड़ कर किसी भी दिन गैप नही गया है. ऐसे में अगर 26 मार्च की परीक्षा कैंसिल की जायेगी तो इस विषय की परीक्षा अंतिम ही दिन लिया जा सकेगा. 26 मार्च को 10वीं के लैग्वेज पेपर की परीक्षा है, वहीं 12वीं में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा ली जायेगी. सीबीएसइ जल्द ही इस पर फैसला लेगी. – 28 मार्च तक 10वीं और 22 अप्रैल तक चलेगा 12वीं बोर्ड सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 28 मार्च तक है. वहीं 12वीं की 22 मार्च तक ली जायेगी. 15 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रैक्टिकल लिया जायेगा. स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार प्रैक्टिकल की परीक्षा लेते है. अधिकांश स्कूल में 25 जनवरी के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होंगे. सीबीएसइ सूत्राें की माने तो 26 मार्च की परीक्षा को आगे करने की मांग कई स्कूलों ने किया है. कोट25 मार्च से 27 मार्च तक अधिकांश स्कूल गुड फ्राइडे को लेकर बंद रहता है. ऐसे में परीक्षा लेना कठिन होगा. इसका लेकर सीबीएसइ के पास सूचना आयी है. जल्द ही कोई फैसला लिया जायेगा. राजीव रंजन सिन्हा, सिटी कोर्डिनेटर, सीबीएसइ \\\\B

Next Article

Exit mobile version