70th BPSC: पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए बीपीएससी अभ्यर्थी, प्रशांत किशोर ने किया था छात्र संसद का आह्वान

70th BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थी आज पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए हैं. पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी थी. शनिवार को प्रशांत किशोर ने छात्र संसद का आह्वान किया था. गांधी मैदान पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया है.

By Aniket Kumar | December 29, 2024 3:31 PM

70th BPSC: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बीते 12 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सभी बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में पहुंच गए हैं. अभ्यर्थी जिला प्रशासन के मना करने के बाद भी धरना प्रदर्शन करने गांधी मैदान पहुंचे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर अभ्यर्थी नारेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल, गांधी मैदान पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया है. 

प्रशांत किशोर ने छात्र संसद का किया था आह्वान

दरअसल, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से आज यानी 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में पहुंचने का आह्वान किया था. हालांकि, जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी थी. इसके बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचकर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर भी थोड़ी देर में गांधी मैदान पहुंचने वाले हैं.

पूरे एरिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

पुलिस ने गांधी मैदान के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. प्रशांत किशोर के गांधी मैदान पहुंचने की संभावना के बाद पूरे एरिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. प्रशांत किशोर की घोषणा के बाद आज बिहार लोक सेवा आयोग के मामले पर गांधी मैदान में छात्र संसद करेंगे. पुलिस लगातार अभ्यर्थियों से गांधी मैदान से बाहर जाने की अपील कर रही है. 

ALSO READ: Bihar Chakka Jam: 30 दिसंबर को बिहार में चक्का जाम करेगा भाकपा-माले, बीपीएससी-पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग 

प्रशांत किशोर ने सभी लोगों को आने का न्यौता दिया

शनिवार को प्रशांत किशोर ने छात्रों की उपस्थिति में कहा कि आज यानी रविवार को गांधी मैदान में महात्मा गांधी की मूर्ति के नजदीक छात्र संसद लगाया जाएगा. इसमें सभी छात्र भाग लेंगे और वही हम लोग आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. इसके बाद हम अपने आंदोलन की रणनीति भी तय करेंगे. छात्रों से बात करने के बाद प्रशांत किशोर ने इस बात की घोषणा की. प्रशांत किशोर और छात्रों ने उन सभी लोगों को इस सांसद में आने का न्यौता दिया जो इस आंदोलन का अपना समर्थन दे रहे हैं या फिर देना चाह रहे हैं. 

ALSO READ: CM Nitish Kumar: आज दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार से करेंगे मुलाकात

आगे की रणनीति तय करेंगे

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में कोई भी एग्जाम नहीं है, जो बिना किसी अनियमितता, भ्रष्टाचार, पेपर लीक के हो जाए. उन्होंने आगे कहा कि कल पटना के गांधी मैदान में हम सभी लोग साथ में बैठकर एक साथ छात्र संसद में आगे की योजना को तय करेंगे, ये तय किया जाएगा कि कैसे बिहार के बच्चों के भविष्य को पुलीस की मनमानी से बचाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version