BPSC Re-Exam: डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण, घने कोहरे के कारण अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा
70th BPSC Exam को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोग के निदेशों पर 22 जोनल दण्डाधिकारियों, 24 स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों एवं 07 फ्लाइंग स्क्वायड्स को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
70th BPSC Exam बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) के री एग्जाम का आज पटना के जिलाधिकारी, एवं वरीय पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन का जायजा लिया. जो सूचना आ रही है घने कोहरे के कारण और जाम के कारण कई अभ्यर्थियों का परीक्षा छूटने की खबर है. बता दें मौसम खराब रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन लेट है. इसके साथ ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर कई जगहों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई हुई है.
इधर. सेंटरों का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि यह परीक्षा पटना के 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही है. जिसमें पटना सदर अनुमंडल में 15 परीक्षा केन्द्र; दानापुर अनुमंडल में 03 परीक्षा केन्द्र तथा पटना सिटी अनुमंडल में 04 परीक्षा केन्द्र अवस्थित है. परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 12,000 है. इसमें करीब 8,200 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है जो 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के लिए डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की संख्या से लगभग 1,200 अधिक है.
70th BPSC Exam को लेकर पुलिस बल तैनात
70th BPSC Exam को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोग के निदेशों पर 22 जोनल दण्डाधिकारियों, 24 स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों एवं 07 फ्लाइंग स्क्वायड्स को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
BPSC से जुड़ी अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं तथा परीक्षा संचालन का निगरानी कर रहे हैं. पदाधिकारियों को सर्वोच्च स्तर की सजगता एवं सतर्कता बनाए रखने तथा आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चत कराने का निदेश दिया गया है. किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी सूचना देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234) 24×7 क्रियाशील है.
यहाँ 14 दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है जो किसी भी सूचना पर कम समय में घटनास्थल पर पहुँचकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. किसी भी संदेहास्पद सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पाँस टीम (क्यूआरटी) भी क्रियाशील है. जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निदेशों के अनुसार परीक्षा का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: बिहार में ठंड और कनकनी का कहर, चलती ट्रेनों में यात्री ने तोड़ा दम