70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करे सरकार : संयुक्त छात्र मोर्चा

प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा सरकार रद्द करे व पेपर लीक के खिलाफ ठोस कानून बनाये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:09 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना कॉलेज में संयुक्त छात्र संगठनों की प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज यादव, मजदूर संघर्ष समिति के रामजी यादव, सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद उपस्थित थे. प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा सरकार रद्द करे व पेपर लीक के खिलाफ ठोस कानून बनाये. पेपर लीक में संलिप्त शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई हो. पटना विश्वविद्यालय से कारगिल चौक तक मार्च का आयोजन किया जायेगा. माफियाओं को पकड़ने व दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय छात्रों पर लाठियां बरसायी जा रही हैं. इस रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आये दिन पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कानून नहीं बना रही है. सरकार इसके लिए ठोस कानून बनाये, हम इसकी मांग करते हैं. 70वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली हुई है. लेकिन बीपीएससी एक ही सेंटर की परीक्षा रद्द करके और अराजकता उत्पन्न कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version