Video: ‘BPSC अभ्यर्थियों पर नहीं चली लाठी’ पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का दावा
70th BPSC: पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने दावा किया है कि रविवार को प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों ने जब पुलिस की बात नहीं मानी तो वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. एसपी स्वीटी के बयान का एक वीडियो सामने आया है.
70th BPSC: 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना में पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को कई राजनीतिक दलों और नेताओं का भी साथ इस मांग को लेकर मिला. वहीं जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी इस आंदोलन का हिस्सा बन गए और बीते रविवार को प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का हुजूम गांधी मैदान में जमा हो गया. उन्हें इसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी. रात करीब साढ़े आठ बजे अभ्यर्थी जेपी गोलंबर पर जमे थे. प्रशासन खाली करने की वार्निंग दे रही थी. लेकिन जब प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की और फिर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने इस दौरान दौड़ा-दौड़ाकर अभ्यर्थियों को पीटा. लेकिन, पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मीडिया एजेंसी से बात करते नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है. उनका कहना है कि अभ्यर्थी जब बात नहीं माने तो वाटर कैनन का प्रयोग किया गया.
पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का वीडियो-
पुलिस को किसी भी तरह की कार्रवाई की छूट है
रविवार को अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद मीडिया से बात करते हुए बीपीएससी के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए पुलिस को किसी भी तरह की कार्रवाई की छूट है. आयोग का विधि व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग किसी भी तरह का री-एग्जाम करवाने नहीं जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का सबूत नहीं दिया
अभ्यर्थियों ने किसी भी तरह का पेपर लीक होने का सबूत नहीं दिया है. परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश से कही भी पेपर लीक की कोई खबर सामने नहीं आई. सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की आशंका थी, जिसके बाद आयोग ने तुरंत एक्शन लेते हुए वहां का परीक्षा कैंसिल कर दिया और 4 जनवरी को पुन: परीक्षा लेने का ऐलान किया.
ALSO READ: सरकार Vs तेजस्वी Vs पीके… BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन कैसे बनता जा रहा सियासी लड़ाई का केंद्र?