पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे 70वीं बीपीएससी पीटी अभ्यर्थी
बीपीएससी 70वीं पीटी की पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठ गये.
– सारे सेंटर की परीक्षा रद्द कर रीएग्जाम करवाया जाये
– आयोग 912 सेंटरों का सीसीटीवी फुटेज जारी करेसंवाददाता, पटना
बीपीएससी 70वीं पीटी की पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर बैठ गये. आयोग द्वारा एक सेंटर की परीक्षा रद्द करने के लिये गये निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरनास्थल पर बैठे सैकड़ों की संख्या में छात्र हाथों में पोस्टर लेकर नारा लगा रहे थे और रीएग्जाम की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने इस धरना प्रदर्शन को सत्याग्रह का नाम दिया है. आयोग उस दिन के 912 सेंटरों का सीसीटीवी फुटेज जारी करे. प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता दिलीप ने कहा कि आयोग और पुलिस परीक्षा के दौरान हुए हंगामे को लेकर क्या जांच कर रही है, यह किसी को भी नहीं पता. पारदर्शिता के लिए आयोग को 912 केंद्रों का सीसीटीवी फुटेज जारी करना चाहिए. केवल सेंटर की परीक्षा रद्द करना कहीं से भी उचित नहीं है.13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर पर जमकर हुआ था हंगामा
मालूम हो कि बीते 13 दिसंबर को 912 सेंटरों पर बीपीएससी 70वीं की पीटी आयोजित की गयी थी. परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा परिसर पर अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया था. क्वेश्चन पेपर देरी से पहुंचने को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. हंगामा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. इसके बाद आयोग ने 16 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया. धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.धरनास्थल पर पुलिस बल तैनात
अभ्यर्थियों द्वारा किये गये प्रदर्शन को लेकर धरनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी सूरत में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी धरनास्थल से आगे नहीं बढ़ें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है