70th Bpsc PT रद्द करने पर पटना हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई, जनसुराज पार्टी की याचिका हुई मंजूर…

70th Bpsc PT रद्द करने की मांग लेकर हाईकोर्ट पहुंची जनसुराज पार्टी की याचिका मंजूर कर ली गयी है. जानिए किस दिन इसपर सुनवाई होगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 10, 2025 11:40 AM

BPSC परीक्षा विवाद में नया मोड़ आया है. पटना उच्च न्यायालय ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के द्वारा दायर की गयी याचिका को मंजूर कर लिया है. 70वीं BPSC PT फिर से कराने की मांग को लेकर जनसुराज ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 9 जनवरी को जन सुराज पार्टी ने याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को अब इस मामले में सुनवाई होगी.

जनसुराज ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

बता दें कि हाल में हुए 70th BPSC PT को रद्द करने की मांग लेकर पटना में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने पटना के गांधी मैदान में अनशन की. प्रशांत किशोर को पुलिस उठाकर ले गयी लेकिन उन्होंने अनशन खत्म नहीं किया है. प्रशांत किशोर अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच जनसुराज पार्टी पटना हाईकोर्ट पहुंची है और पार्टी के द्वारा BPSC PT परीक्षा रद्द कराकर रीएग्जाम कराने की मांग से जुड़ी याचिका दायर किया है.

क्या है जनसुराज की मांग?

जन सुराज पार्टी की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने पटना उच्च न्यायालय में ये याचिका दायर की है. अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर करके उन्होंने हाल में हुई 70वीं BPSC PT परीक्षा को रद्द करके फिर से इस परीक्षा को पूरे राज्य में आयोजित कराने की मांग की है. जनसुराज पार्टी की ओर से ये मांग भी की गयी है कि जबतक रीएग्जाम नहीं हो, तबतक प्री परीक्षा का रिजल्ट भी नहीं जारी किया जाए.

खबर अपडेट की जा रही है…

Next Article

Exit mobile version