EXPLAINER: 70वीं BPSC परीक्षा का विवाद क्या है? 23 दिनों में कब क्या हुआ? हर एक बात जानिए

Prbahat Khabar EXPLAINER: 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर क्यों बवाल मचा हुआ है? 23 दिनों के अंदर कब क्या हुआ. हर एक बात यहां आप बिंदुवार आसानी से समझिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 4, 2025 9:21 AM

बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा (70th Bpsc Exam) रद्द करने के लिए पटना में पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी जब प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे तो लाठीचार्ज तक की नौबत आयी. दूसरी ओर उनकी मांगों को लेकर सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. BPSC ने अबतक की सबसे बड़ी वैकेंसी निकाली थी. प्रारंभिक परीक्षा के विवाद में घिरने पर विपक्षी दलों के नेता अब सरकार को घेर रहे हैं. अक्टूबर में 2000 से अधिक सीटों के लिए निकली बहाली से लेकर पटना में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और एक सेंटर के लिए आयोजित री-एग्जाम तक की पूरी कहानी आप आसानी से समझिए Prabhat Khabar EXPLAINER के जरिए…

इस बार BPSC ने निकाली थी बंपर वैकेंसी…

BPSC ने जब पहली बार शिक्षक बहाली करके रिकॉर्ड बनाया तो इसके लिए क्रेडिट वॉर छिड़ा. धीरे-धीरे सरकारी बहाली सियासी गलियारे का भी बड़ा मुद्दा बन गया. BPSC ने फिर एकबार बड़े स्तर पर वैकेंसी लाकर सबको चौंकाया. पहली बार BPSC ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 2024 सीटों पर वैकेंसी निकाली. अक्टूबर 2024 में 27 विभागों में 2027 पदों के लिए ये वैकेंसी निकली. जिसमें (70th BPSC) 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था. हालांकि 3.25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 36 जिलों के 912 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. इनमें पटना में 65 केंद्र बनाए गए थे.

ALSO READ: हंगामे के बीच 22 केंद्रों पर BPSC की परीक्षा आज, एक्शन मोड में प्रशासन, जान लें ये नए नियम

पटना के बापू परीक्षा परिसर में हंगामा, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक की मौत

पटना के बापू परीक्षा परिसर में करीब 12000 अभ्यर्थियों का सेंटर पड़ा था. लेकिन करीब ढाई हजार अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके जिससे विवाद छिड़ा. अभ्यर्थियों ने सेंटर के बाहर जमकर हंगामा किया. बापू परीक्षा सेंटर में हंगामे के बीच अतिरिक्त केंद्राधीक्षक प्रो. राम इकबाल सिंह की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.

बापू परीक्षा सेंटर, पटना के अभ्यर्थियों के आरोप-

. प्रश्न-पत्र आधे घंटे लेट से मिला, जबकि कुछ फ्लोर पर पेपर बांट दिए गए थे.
. अंदर सेटिंग हो रही थी.
. कुछ अभ्यर्थियों के पेपर सील नहीं थे बल्कि फटे हुए थे.
. कुछ लड़के आंसरशीट लेकर नीचे से ऊपर गए.
. ग्रुप में बैठकर ओएमआर सीट रंगा गया.
. अन्य सेंटरों पर भी गड़बड़ी के आरोप

बापू सेंटर में परीक्षा को लेकर लगाए आरोपों को बताया गया बेबुनियाद

बीपीएससी और पटना जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों के आरोपों को बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया. 60 से अधिक अभ्यर्थियों पर केस दर्ज हुआ. केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट ने डीएम को और डीएम ने बीपीएससी को पूरे विवाद की जांच रिपोर्ट सौंपी. संबंधित वीडियो फुटेज भी सौंपे.कोचिंग सेंटरों की भूमिका की जांच करने की भी सिफारिश की गयी.

जानिए कब क्या हुआ…

  • 13 दिसंबर को 36 जिलों के 912 सेंटरों पर हुई परीक्षा
  • पटना के बापू परीक्षा सेंटर में जमकर हंगामा हुआ. परीक्षा भी बाधित हुई.
  • 16 दिसंबर- BPSC ने पटना के बापू परीक्षा सेंटर का एग्जाम रद्द किया.
  • 18 दिसंबर – पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थी धरना पर बैठे. सभी सेंटरों पर फिर से परीक्षा कराने की मांग की.
  • 19 दिसंबर- बापू परीक्षा परिसर हंगामा मामले में पटना से अभ्यर्थी की गिरफ्तारी. 4 दिसंबर को इस सेंटर के री-एग्जाम का ऐलान.

तेजस्वी की एंट्री, BPSC का ऐलान- रद्द नहीं होगा एग्जाम

  • तेजस्वी यादव ने धरना पर बैठे अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर की बात.
  • 21 दिसंबर- रात में गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे तेजस्वी यादव. अभ्यर्थियों के आंदोलन का किया समर्थन.
  • 22 दिसंबर- तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, मांग- धरना खत्म कराएं.
  • जदयू प्रदेश प्रवक्ता परिमल की प्रेस कांफ्रेंस, आरोप- तेजस्वी अभ्यर्थियों को गुमराह करके राजनीति कर रहे.
  • 23 दिसंबर- गर्दनीबाग अस्पताल में अभ्यर्थियों ने काटा बवाल,कोचिंग संचालकों पर भी केस दर्ज
  • बापू परीक्षा सेंटर हंगामा मामले में दो और गिरफ्तारी, कुल तीन गिरफ्तार
  • 24 दिसंबर- BPSC अध्यक्ष का ऐलान- रद्द नहीं होगी परीक्षा, केवल पटना के बापू परीक्षा सेंटर का ही होगा रीएग्जाम

गर्दनीबाग धरनास्थल पर गरमाता रहा माहौल

  • BPSC अध्यक्ष बोले- रीएग्जाम के लिए हो रहे प्रदर्शन में कोचिंग संस्थानों की भी भूमिका, होगी जांच और कड़ी कार्रवाई.
  • 25 दिसंबर- BPSC कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थी, पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
  • पटना में BPSC अभ्यर्थी सोनु ने सुसाइड किया. परीक्षा खराब होने से डिप्रेशन में होने की चर्चा.
  • अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोप में दिल्ली का शिक्षक गिरफ्तार
  • 26 दिसंबर- BPSC अभ्यर्थियों ने पटना में पैदल मार्च किया
  • प्रशांत किशोर गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचकर अभ्यर्थियों से मिले. अगले दिन पटना में पैदल मार्च का ऐलान किया.
  • 27 दिसंबर- BPSC अध्यक्ष ने फिर दोहराया- रद्द नहीं होगी परीक्षा. हर आरोपों का बिंदुवार जवाब भी दिया.
  • 27 दिसंबर- कोचिंग संचालक, शिक्षक रहमान सर और खान सर गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे. दोनों थोड़ी देर अभ्यर्थियों का साथ देकर वापस लौट गए. रहमान सर की तबीयत भी बिगड़ी. खान सर का विरोध भी दिखा.
  • 28 दिसंबर- अभ्यर्थियों को मनाने गए अधिकारी, नहीं बनी बात. सीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे अभ्यर्थी.
  • गुरू रहमान समेत अन्य कई शिक्षकों को नोटिस, 3 जनवरी तक धरना स्थल पर जाने की लगी रोक
  • 28 दिसंबर- प्रशांत किशोर फिर एक बार गर्दनीबाग धरना स्थल गए. गांधी मैदान में छात्र संसद करने की बात कही.
  • प्रशांत किशोर को गांधी मैदान में छात्र संसद की अनुमति प्रशासन से नहीं मिली.
Bpsc protest in patna

जब अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज, वाटर कैनन से पानी की बौछार

  • 29 दिसंबर- प्रशांत किशोर के नेतृत्व में गांधी मैदान में अभ्यर्थियों का जुटान
  • 29 दिसंबर- मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन से पानी की भी बौछार. कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी बिगड़ी.
  • प्रशांत किशोर समेत सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज.
  • लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से दिखे नाराज.
  • रात में फिर गर्दनीबाग पहुंचे प्रशांत किशोर, अभ्यर्थियों से हॉट टॉक हुआ. वीडियो सामने आया.
Bpsc protest

मुख्य सचिव से मिले अभ्यर्थी, नहीं बनी बात, एक सेंटर का रीएग्जाम हुआ

  • 30 दिसंबर – मुख्य सचिव से मिला अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल, मांग पत्र सौंपा.
  • प्रदर्शन जारी रखने का किया ऐलान, फिर से धरने पर बैठे अभ्यर्थी.
  • 30 दिसंबर- राज्यपाल से मिले सांसद पप्पू यादव, प्रशांत किशोर पर भी बरसे.
  • 30 दिसंबर-राज्यपाल से मिले बीपीएससी अध्यक्ष
  • 2 जनवरी 2025- आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, प्रशासन ने हटने की दी चेतावनी
  • 3 जनवरी 2025- पप्पू यादव के आह्वान पर उनके समर्थक बिहार बंद कराने उतरे. रेल और सड़क मार्ग बाधित किया.
  • पप्पू यादव समर्थकों के साथ पटना की सड़कों पर मार्च करने उतरे
  • 4 जनवरी 2025- पटना के 22 सेंटरों पर बापू सेंटर अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम कराया गया.
  • प्रशांत किशोर का अनशन और अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी

क्या है अभ्यर्थियों की मांगें ??

  • पूरे पीटी एग्जाम रद्द हो
  • परीक्षा में गड़बड़ी की हाई लेवल जांच हो.
  • अभ्यर्थियों पर दर्ज केस वापस हो.
  • लाठीचार्ज में लिप्त कर्मियों पर कार्रवाई हो
  • सुसाइड करने वाले अभ्यर्थी सोनू के परिवार को मुआवजा मिले.

Next Article

Exit mobile version