कैंपस : एएलपी की परीक्षा के दूसरे दिन 71 प्रतिशत रही उपस्थिति

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की कुल 18799 रिक्तियों को भरने के लिए असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती परीक्षा जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:24 PM

संवाददाता, पटना रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की कुल 18799 रिक्तियों को भरने के लिए असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती परीक्षा जारी है. परीक्षा के दूसरे दिन काफी कम अभ्यर्थियों का एग्जाम था. दूसरे दिन 71 प्रतिशत उपस्थिति रही. परीक्षा के दूसरे दिन सबसे अधिक पहली शिफ्ट में परीक्षार्थियों का परीक्षा छूट गयी. विलंब से आने के कारण परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. कई परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा के कई सवाल कठिनाई स्तर के पूछे गये थे. रीजनिंग के कई प्रश्नों ने परेशान किया. सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स व गणित से कुल 75 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये. परीक्षा कुल 75 अंकों की हुई, जिसे 60 मिनट में हल करना था. लेकिन कई प्रश्न परीक्षार्थी हल नहीं कर पाये. परीक्षा 29 नवंबर तक आयोजित की जायेगी. प्रतिदिन तीन शिफ्ट में परीक्षा हो रही है. पहली शिफ्ट नौ से 10 बजे तक हुई. इसके लिए 7:30 बजे से रिपोर्टिंग शुरू हो गयी थी. प्रवेश 8:30 बजे तक मिला. वहीं, सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा 12:30 से 1:30 बजे तक हुई. इसके लिए प्रवेश 11 से 12 बजे तक ही दिया गया. थर्ड शिफ्ट 4:30 से 5:30 बजे तक हुई. इसके लिए प्रवेश तीन बजे से शाम चार बजे तक दिया गया. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version