12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागृति, मैत्री और प्रगति पर छात्राएं करें काम

जागृति, मैत्री और प्रगति पर छात्राएं करें कामरोशनी लक्ष्मी बनी मिस फेयरवेल बीकॉम फर्स्ट रनरअप मिताली घोष व सेकेंड रनरअप नोहिता प्रसाद बनीबीकॉम डिपार्टमेंट का फेयरवेल पार्टी व वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन लाइफ रिपोर्टर, पटनामगध महिला कॉलेज के बीकॉम डिपार्टमेंट के लिए रविवार का दिन खास था. खुशी तो कुछ गम का जोरदार तड़का […]

जागृति, मैत्री और प्रगति पर छात्राएं करें कामरोशनी लक्ष्मी बनी मिस फेयरवेल बीकॉम फर्स्ट रनरअप मिताली घोष व सेकेंड रनरअप नोहिता प्रसाद बनीबीकॉम डिपार्टमेंट का फेयरवेल पार्टी व वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन लाइफ रिपोर्टर, पटनामगध महिला कॉलेज के बीकॉम डिपार्टमेंट के लिए रविवार का दिन खास था. खुशी तो कुछ गम का जोरदार तड़का लगा. कॉलेज कैंपस में छात्राओं की रंग बिरंगी ड्रेस खिल रही थी. कोई साड़ी, तो कोई लहंगा, तो कोई स्पेशल सूट पहन कर आयी थीं. कॉलेज में मस्ती का आलम देखते ही बन रहा था. छात्राओं ने स्टेज हॉल व कैंपस में देर शाम तक फील्ड में पढ़ाई से दूर और दिल के करीब होने का एहसास छात्राएं कर रही थीं. मस्ती से झूमतीं छात्राएं की आंखों से आंसू भी निकल रहे थे. सभी छात्राएं इस पल को कैमरे में कैद करने से नहीं चूक रही थीं. यह मौका था बीकॉम डिपार्टमेंट के अंतिम वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह व वार्षिक कार्यक्रम के आयोजन का. वहीं अपने सहेलियों के साथ सेल्फी तो कोई यादगार ग्रुप फोटो कैद कर रही थीं. डांस, ड्रामा, गीत-संगीत, तो कभी रैंप पर कैट वॉक से स्टेज पर छात्राएं जलवा बिखेर रही थीं. सुबह 10 बजे से ही छात्राएं कॉलेज आने लगी और स्टेज हॉल के तरफ रूख की और कर्याक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राएं जलबा बिखेरने के लिए तैयार थी. पूजा गुप्ता और चांदनी ने तो बाजीराव मस्ती के एक गाने पर डांस कर सभी का दिल मोह लिया. वहीं कई राउंड गुजरने के बाद कॉलेज की पूर्व जीएस रोशनी लक्ष्मी बीकॉम डिपार्टमेंट की मिस फेयरवेल बनी. वहीं फर्स्ट रनरअप मिताली घोष व सेकेंड रनरअप नोहिता प्रसाद बनी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो आशा सिंह ने कहा कि इसे फेयरवेल नहीं कह सकते. यहां से पासआउट होने के बाद भी ये छात्राएं कॉलेज का अंग हैं. छात्राएं जागृति, मैत्री और प्रगति को लेकर काम करे. समाज को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाये. कार्यक्रम का संचालन सिमरन आनंद व अपर्णा मिश्रा ने की. मौके पर डॉ जनार्दन प्रसाद, प्रिति सिन्हा, अंकिता, श्वेता, सृष्टि सिन्हा के साथ डिपार्टमेंट के अन्य छात्राएं व टीचर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें