हार्डिंग पार्क से हटाया गया अतक्रिमण
हार्डिंग पार्क से हटाया गया अतिक्रमणफोटोपटना. हार्डिंग पार्क यानी पुराने बस स्टैंड परिसर में सौ से 150 सौ अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर झुग्गी-झोंपड़ी बना कर रहना शुरू कर दिया था. इनको स्थल खाली करने को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से कहा जा रहा था. लेकिन, अतिक्रमणकारी नहीं हट रहे थे. इसको लेकर रविवार को 11 […]
हार्डिंग पार्क से हटाया गया अतिक्रमणफोटोपटना. हार्डिंग पार्क यानी पुराने बस स्टैंड परिसर में सौ से 150 सौ अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर झुग्गी-झोंपड़ी बना कर रहना शुरू कर दिया था. इनको स्थल खाली करने को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से कहा जा रहा था. लेकिन, अतिक्रमणकारी नहीं हट रहे थे. इसको लेकर रविवार को 11 बजे पुलिस बल के साथ सदर डीसीएलआर और अपर जिला दंडाधिकारी की टीम पुलिस बल के साथ हार्डिंग पार्क पहुंची और झुग्गी-झोंपड़ी में रहनेवालों को चेतावनी दिया कि शीघ्र अपने-अपने झोंपड़ी खाली कर दें. इसके बावजूद अतिक्रमणकारी हटने को तैयार नहीं थे. इसके बाद करीब दो बजे पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए हटना शुरू किया, तो अतिक्रमणकारी आज रात भर का मोहलत मांगना शुरू कर दिये. लेकिन, प्रशासन ने एक ना सुनी. दिन के तीन बजे तक एक-एक अतिक्रमणकारी को वहां से हटा दिया गया.