हत्या के विरोध में न्यू बाइपास जाम
हत्या के विरोध में न्यू बाइपास जाम – भाजपा व्यवसाय मंच का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलासंवाददाता, फुलवारी शरीफ स्वर्ण व्यवसायी रविकांत प्रसाद की हत्या के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने सिपारा के 70 फुट रोड के पास न्यू बाइपास को जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी और प्रदर्शन किये गये. प्रदर्शनकारियों […]
हत्या के विरोध में न्यू बाइपास जाम – भाजपा व्यवसाय मंच का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलासंवाददाता, फुलवारी शरीफ स्वर्ण व्यवसायी रविकांत प्रसाद की हत्या के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने सिपारा के 70 फुट रोड के पास न्यू बाइपास को जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी और प्रदर्शन किये गये. प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को पकड़ने के साथ ही सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को हथियार का लाइसेंस देने की मांग की. पुलिस प्रशासन ने समझा-बुझा कर लोगों को सड़क से हटाया और लगभग एक घंटे के बाद यातायात सामान्य हुई. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि घटना के चौबीस घंटे बाद भी मुख्य अभियुक्त दुर्गेश शर्मा की गिरफ्तारी में पुलिस विफल रही है. उधर, पूर्व मंत्री एवं भाजपा व्यवसाय मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने राधा कृष्ण मंदिर के पास मृतक के आवास पहुंचे. उनके साथ मंच का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था. भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. भाजपा ने पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने, बच्चों को मुफ्त शिक्षा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. साथ ही कहा कि पूरे बिहार में कैंप लगा कर व्यवसायियों को सरकार हथियार का लाइसेंस दे.