17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में शामिल अपराधियों का होगा स्पीडी ट्रायल

स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में शामिल अपराधियों का होगा स्पीडी ट्रायल- रविकांत मामले में 24 घंटे के अंदर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी – मुख्य आरोपित दुर्गेश शर्मा को भी जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस – एडीजी ने कहा, सभी अपराधियों को जल्द दिलायी जायेगी सजा- पूरे सूबे में चले विशेष अभियान में 1825 लोग पकड़े गये संवाददाता, […]

स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में शामिल अपराधियों का होगा स्पीडी ट्रायल- रविकांत मामले में 24 घंटे के अंदर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी – मुख्य आरोपित दुर्गेश शर्मा को भी जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस – एडीजी ने कहा, सभी अपराधियों को जल्द दिलायी जायेगी सजा- पूरे सूबे में चले विशेष अभियान में 1825 लोग पकड़े गये संवाददाता, पटना बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने रविवार को कहा कि राजधानी के राजापुर पुल इलाके में शनिवार को स्वर्ण व्यवसायी रविकांत प्रसाद की हुई हत्या में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद पुलिस मुख्यालय में देर शाम संवाददाता सम्मेलन कर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा दिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि शनिवार से पूरे राज्य में चले विशेष अभियान में 1825 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एडीजी ने कहा कि स्वर्णकार हत्याकांड का मुख्य आरोपित दुर्गेश शर्मा को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पटना के एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया है. 24 घंटे के भीतर अधिकांश अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में शामिल मुख्य अपराधी मुनचुन ने सरेंडर किया है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी. उसकी निशानदेही पर तीन अपराधी गणेश, राजू और सुमन की गिरफ्तारी की गयी है. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा एडीजी मुख्यालय ने कहा कि व्यवसायी या उनके परिजन ने कभी भी पुलिस को यह नहीं बताया कि उनसे रंगदारी की मांग की गयी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर किन्हीं से भी कोई अपराधी रंगदारी की मांग कर रहा हो या उनके इलाके में कोई अपराधी लोगों को परेशान कर रहा हो तो पुलिस को सूचना दें. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. थाना प्रभारी की हत्या में शामिल अपराधी पकड़े गयेएडीजी सुनील कुमार ने बताया कि अररिया के भरगामा के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की हत्या में शामिल अपराधी मुन्ना दास और शशि महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, सुपौल आदि में 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. नौबतपुर में मनोज सिन्हा गैंग के अर्पित सिंह को गिरफ्तार किया गया. 16 जनवरी को पूरे राज्य में पुलिस ने एस ड्राइव चलाया. 31 जिलों से मिली जानकारी के अनुसार 550 वारंट तामिल कराये गये. 1825 की गिरफ्तारी की गयी. 800 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. छह देशी पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद किये गये. बिहार पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लांडे की रिपोर्ट पर इओयू को जांच का जिम्माएसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे ने कैमुर में एनएच पर सालाना 1800 करोड़ की कर चोरी की जो रिपोर्ट दी है, उसकी जांच का जिम्मा इओयू को दिया गया है. एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने इस बात का खंडन किया कि किसी के प्रेशर में किसी पुलिस अधिकारी का तबादला होता है. लांडे के संबंध में आइबी की कोई रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें