राबड़ी का RSS पर हमला, बूढ़ा-बूढ़ा हाफ पैंट पहनते हैं खराब नहीं लगता

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और ऊंचे तबके के जातियों पर जमकर बरसीं. राबड़ी ने कहा कि आजकल अपराध कौन कर रहा है. कौन पकड़ा जा रहा है इसपर ध्यान देने की बात है. राबड़ी ने आरएसएस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:41 PM

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और ऊंचे तबके के जातियों पर जमकर बरसीं. राबड़ी ने कहा कि आजकल अपराध कौन कर रहा है. कौन पकड़ा जा रहा है इसपर ध्यान देने की बात है. राबड़ी ने आरएसएस के बारे में ऐसे बातें कहीं कि लोग काफी देर तक ताली बजाते रहे. राबड़ी ने कहा कि बूढ़ा-बूढ़ा आदमी सब हाफपैंट पहनता है खराब भी नहीं लगता है. राबड़ी ने कहा कि अपराध को लेकर हमारी सरकार की तरफ हमला किया जाता है. यह ठीक नहीं. राबड़ी ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मीडिया वाले सही बातों को बार-बार नहीं दिखाते हैं. गलत चीजों को बार-बार दिखाते हैं.

राबड़ी ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में कितनी अपराध की घटनाएं हुई हैं वह सब मीडिया को दिखानी चाहिए. बीजेपी के समय में अधिक अपराध की घटना हुई है. राबड़ी ने कहा कि यह सरकार पांच साल तक चलेगी. हमें एक दूसरे का पैर नहीं खींचना चाहिए.
राबड़ी देवी इस दौरान अपने पति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बचाव में भी ऊतरीं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने दरभंगा के सिविल सर्जन को फोन कर ठीक किया. यह हमारा और लालू जी का अधिकार है इसे कोई छीन नहीं सकता. राबड़ी ने कहा कि हमलोगों को लाठी में तेल पिलाने का विरोध करते हैं. आरएसएस वाले लाठी क्यों रखते हैं. सब बड़ा-बूढ़ा हाफ पैंट पहनता है तब खराब क्यों नहीं लगता.

Next Article

Exit mobile version