10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट स्कूलों में 15 फीसदी महंगी होगी पढ़ाई

प्राइवेट स्कूलों में 15 फीसदी महंगी होगी पढ़ाईफ्लैगअभिभावकों पर बोझ : नामांकन से लेकर ट्यूशन तक के चार्ज में होगा इजाफा- कई स्कूलों में शुरू हुआ नये सेशन को लेकर बैठकों का दौर – स्कूलों को तर्क, किताब-कॉपी से लेकर यूनिफॉर्म तक हुए हैं महंगे संवाददाता, पटनाअभिभावकों के ऊपर बाेझ डालने की तैयारी फिर एक […]

प्राइवेट स्कूलों में 15 फीसदी महंगी होगी पढ़ाईफ्लैगअभिभावकों पर बोझ : नामांकन से लेकर ट्यूशन तक के चार्ज में होगा इजाफा- कई स्कूलों में शुरू हुआ नये सेशन को लेकर बैठकों का दौर – स्कूलों को तर्क, किताब-कॉपी से लेकर यूनिफॉर्म तक हुए हैं महंगे संवाददाता, पटनाअभिभावकों के ऊपर बाेझ डालने की तैयारी फिर एक बार स्कूलों ने शुरू कर दी है. नये सेशन से प्राइवेट स्कूलों में 10 से 15 फीसदी फीस की बढ़ोतरी की जायेगी. वहीं नामांकन फीस में भी इस बार इजाफा किया जायेगा. कई स्कूलों में नये सेशन को लेकर चल रही बैठकों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार 15 फीसदी तक ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी की जायेगी. जल्द ही इसकी सूचना अभिभावकों को भी दी जायेगी. इसके साथ ही ट्यूशन फीस के साथ बस भाड़ा, किताब, यूनिफाॅर्म आदि के भी शुल्क बढ़ाये जायेंगे. – न्यू एडमिशन में भी बढ़ेगा चार्ज इस बार कई प्राइवेट स्कूल नये नामांकन में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगे. नर्सरी क्लास में होनेवाले इस नामांकन में स्कूल की ओर से पुराने शुल्क को रिवाइज किया गया है. स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार फीस बढ़ाने के पीछे महंगाई है. चूंकि नर्सरी क्लास के लिए एकेडमिक संबंधित सारी चीजें स्कूल की आेर से दी जाती हैं और इनके दाम महंगे हो गये हैं. स्कूल बैग से लेकर कॉपी-किताब तक महंगी हो गयी है. नये नामांकन में हर स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार फीस लेता है.- एक अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र पहली से लेकर 10वीं कक्षा तक के लिए नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा. इससे पहले नामांकन संबंधित सारी प्रक्रियाएं स्कूलवाले पूरी कर लेंगे. फरवरी में प्रैक्टिकल और मार्च में बोर्ड परीक्षा होने के कारण नये सत्र की लगभग तैयारी जनवरी में ही कर ली जाती है. फरवरी में फाइनल परीक्षा होने के बाद मार्च में नये नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. – यूनिफाॅर्म और किताबें भी होंगी महंगी इस बार यूनिफॉर्म में भी पैसे बढ़ेंगे. चाहे आप स्कूल में लें या दुकान पर, दोनों ही जगहों पर अभिभावकों को यूनिफाॅर्म खरीदने में 1000 से लेकर 1500 रुपये का अधिक बोझ पड़ने वाला है. इसके अलावा किताबों में भी इस बार दाम बढ़ गये हैं. स्कूल के सूत्रों की मानें तो इस बार किसी भी क्लास की किताबों की खरीदारी में दो हजार से तीन हजार तक का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. प्रिंसिपल का पक्ष न्यू सेशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. फरवरी और मार्च में बोर्ड परीक्षा को लेकर समय का अभाव होता है. इस कारण अभी से तैयारी कर रहे हैं. महंगाई बढ़ गयी है, जिसके कारण फीस में बढ़ोतरी करनी पड़ती है. – राजीव रंजन, प्रिंसिपल, बाल्डविन एकेडमी हर साल ट्यूशन फीस में कुछ-न-कुछ परसेंट बढ़ोतरी करनी पड़ती है. कई तरह के खर्च को मेंटेन करने के लिए फीस बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ता है. इस बार भी महंगाई को देखते हुए नामांकन व ट्यूशन फीस में इजाफा किया जायेगा़- एफ हसन, प्रिंसिपल, इंटरनेशनल स्कूल अभी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. साथ ही नये सेशन की भी तैयारी चल रही है. जल्द ही बैठक होगी. इसके बाद ही नये सेशन में ट्यूशन फीस की बढ़ोतरी पर फैसला होगा. फीस बढ़ोतरी होेने की स्थिति में समय से पहले अभिभावकों को इसकी जानकारी दे दी जायेगी. – मेरी अल्फांसो, प्रिंसिपल, डान बॉस्को एकेडमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें