पूरे रॉ में थे लालू प्रसाद

पूरे रॉ में थे लालू प्रसादमहाधिवेशन के दौरान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे रॉ में दिखे. श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल में भीड़ की वजह से कई महिलाएं खड़ी थी. लालू प्रसाद की नजर पड़ते ही उन्होंने कहा आप लोग मंच पर आ जायइये. महिलायें, साथ ही कुछ पुरुष भी आना चाहा, पर उन्होनें उसे रोक दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 10:21 PM

पूरे रॉ में थे लालू प्रसादमहाधिवेशन के दौरान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे रॉ में दिखे. श्रीकृष्ष्ण मेमोरियल हॉल में भीड़ की वजह से कई महिलाएं खड़ी थी. लालू प्रसाद की नजर पड़ते ही उन्होंने कहा आप लोग मंच पर आ जायइये. महिलायें, साथ ही कुछ पुरुष भी आना चाहा, पर उन्होनें उसे रोक दिया. जिसे हटने को कहा जाता, वहीं दूसरों को हटाने लगता थामंच पर बड़ी संख्या में राजद समर्थक जुट गये. लालू प्रसाद ने कई बार अनुरोध कर उन लोगों से हटने का निर्देश दिया. जब कोई उनके बात को नहीं माना तो उन्होंने कहा कि इन लोगों को हआओ. पर, जिसे हटना था , वहीं दूसरों को हटाना शुरू कर दिया. जब नारा लगने वालो को लालू प्रसाद ने भगायालालू प्रसाद के मंच पर आते ही समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेवाजी करने लगा. इसी बीच एक समर्थक ने उनके पक्ष में माइक पर जोरदार नारेवाजी शुरू कर दी. उसने एक बार लोगों से अपील भी कर दिया कि ताली की गरगराहट से लालू प्रसाद जी की स्वागत किजिये. इतना सुनते ही लालू प्रसाद उसकी ओर गुस्सा मे बढ़े, वह तेजी से मंच से बाहर हो गया.

Next Article

Exit mobile version