25 बुलेट मोटरसाइिकल से पायलेटिंग और फूल की हुई वर्षा
25 बुलेट मोटरसाइिकल से पायलेटिंग और फूल की हुई वर्षासंवाददाता, पटनाराजद के राष्ट्रीय परिषद के खुला अधिवेशन में लालू प्रसाद का जमकर स्वागत किया गया. कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम और युवा राजद के नेता रणवजिय साहु, प्रमेाद सिन्हा आदि के नेतृत्व में 25 बुलेट मोटरसाइकिल सवारों ने श्री प्रसाद का पायलेटिंग कर एसके […]
25 बुलेट मोटरसाइिकल से पायलेटिंग और फूल की हुई वर्षासंवाददाता, पटनाराजद के राष्ट्रीय परिषद के खुला अधिवेशन में लालू प्रसाद का जमकर स्वागत किया गया. कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम और युवा राजद के नेता रणवजिय साहु, प्रमेाद सिन्हा आदि के नेतृत्व में 25 बुलेट मोटरसाइकिल सवारों ने श्री प्रसाद का पायलेटिंग कर एसके मेमोरियल हाल तक लाया. इसके पूर्व कई जगहों पर पार्टी के जिलाध्यक्षों ने श्री यादव पर फूल की वर्षा किया. एसके मेमोरियल हॉल पहुचने पर युवा राजद के नेताओं की टुकरी ने सलामी दी.