गवर्नेंस को लेकर पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा पत्र
गवर्नेंस को लेकर पीएचडी चेंबर आॅफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा पत्र संवाददाता, पटना पीएचडी चैंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बिहार में गवर्नेंस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में संगठन के चेयरमैन सत्यजीत सिंह ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के साथ ही टैक्स बढ़ोतरी व […]
गवर्नेंस को लेकर पीएचडी चेंबर आॅफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा पत्र संवाददाता, पटना पीएचडी चैंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बिहार में गवर्नेंस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में संगठन के चेयरमैन सत्यजीत सिंह ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के साथ ही टैक्स बढ़ोतरी व प्रदेश में विनिवेश को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के डेवपलमेंट मॉडल की प्राथमिकता सूची में पहले तीन स्थान पर गवर्नेंस था और इस पर किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए. कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आ रही खबरें चिंता पैदा करती हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी विकास मॉडल में टैक्स में कमी व आसान पद्धति बहुत जरूरी है, लेकिन सरकार ने टैक्स बढ़ाने का काम किया है. इससे पहले सरकार ने बगैर किसी टैक्स बढ़ोतरी दस साल में अपना राजस्व बढ़ा कर 25663 करोड़ रुपये कर लिया. उन्होंने निवेश में बढ़ोतरी के लिए प्रयास किये जाने की बात कही.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B