आवास बोर्ड व स्थानीय थाना की कार्रवाई नहीं करेंगे बरदाश्त
आवास बोर्ड व स्थानीय थाना की कार्रवाई नहीं करेंगे बरदाश्त – दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति की हुई बैठक- जागरूक करने और पुलिस से टक्कर लेने के लिए महिला कमेटी गठित संवाददाता, पटना दीघा विवादित भूखंड का मामला सुलझने के बदले और उलझता जा रहा है. आवास बोर्ड अपने चार सौ एकड़ भूखंड […]
आवास बोर्ड व स्थानीय थाना की कार्रवाई नहीं करेंगे बरदाश्त – दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति की हुई बैठक- जागरूक करने और पुलिस से टक्कर लेने के लिए महिला कमेटी गठित संवाददाता, पटना दीघा विवादित भूखंड का मामला सुलझने के बदले और उलझता जा रहा है. आवास बोर्ड अपने चार सौ एकड़ भूखंड को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई तेज करते हुए निर्माण करनेवाले लोगों पर स्थानीय थाना के साथ मिल कर कार्रवाई कर रहा है. इसको लेकर रविवार को दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नेपाली नगर में बैठक हुई. बैठक में नेपाली नगर और राजीव नगर के सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें सहमति बनी कि आवास बोर्ड व स्थानीय थाना की कार्रवाई बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसको लेकर 24 जनवरी को नेपाली नगर में आमसभा हाेगी. बैठक में महिला कमेटी गठित की गयी, जिसमें अमृता सिन्हा, सीमा देवी, किरण देवी, अाशा देवी, सोमतिया देवी शामिल की गयी हैं. यह कमेटी नेपाली नगर में महिलाओं को जागरूक करेगी और पुलिस से भी टक्कर लेगी. इस मौके पर वार्ड नंबर दो के पार्षद दीपक चौरसिया, समिति के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद सिंह, अमोद दत्ता, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, बलिंदर कुमार, दीपक कुमार, मंटू सिंह आदि उपस्थित थे.