पीएमसीएच : स्थापना दिवस पर जुटेंगे पूर्ववर्ती छात्र
पीएमसीएच : स्थापना दिवस पर जुटेंगे पूर्ववर्ती छात्रपटना. पटना मेडिकल कॉलेज में 24 व 25 फरवरी को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. पूर्व छात्र मिलन समारोह को लेकर रविवार को डाॅ बसंत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 व 25 फरवरी को […]
पीएमसीएच : स्थापना दिवस पर जुटेंगे पूर्ववर्ती छात्रपटना. पटना मेडिकल कॉलेज में 24 व 25 फरवरी को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. पूर्व छात्र मिलन समारोह को लेकर रविवार को डाॅ बसंत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 व 25 फरवरी को पीएमसीएच स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. 24 फरवरी को डाॅ. शिवनारायण सिंह, डाॅ वीएन सिंह, डाॅ आरवीपी सिन्हा और डाॅ यूएन साही व्याख्यान देंगे. बैठक की जानकारी देते हुए डॉ रणवीर प्रसाद ने बताया कि मिलन समारोह में भारत के अलावा विदेशों में रहनेवाले ऐसे छात्र, जो डॉक्टर हैं, वे भी मौजूद रहेंगे.