राबड़ी देवी : बूढ़ा-बूढ़ा आदमी हाफपैंट पहनता है, शर्म नहीं आती
राबड़ी देवी : बूढ़ा-बूढ़ा आदमी हाफपैंट पहनता है, शर्म नहीं आतीपटना : पार्टी के खुले अधिवेशन में जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाषण देने की बारी आयी, तो उन्होंने अपने अंदाज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला बोला. कहा, बूढ़ा-बूढ़ा आदमी हाफपैंट पहनता है, खराब भी नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि हमलाेगों […]
राबड़ी देवी : बूढ़ा-बूढ़ा आदमी हाफपैंट पहनता है, शर्म नहीं आतीपटना : पार्टी के खुले अधिवेशन में जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाषण देने की बारी आयी, तो उन्होंने अपने अंदाज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमला बोला. कहा, बूढ़ा-बूढ़ा आदमी हाफपैंट पहनता है, खराब भी नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि हमलाेगों का लाठी में तेल पिलाने के नाम पर विरोध करते हैं, तो आरएसएस के लोग लाठी क्यों रखते हैं? साथ ही उन्होंने राज्य में अपराध को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने का आरोप लगाते हुए मीडिया व समाज के एक वर्ग पर भी निशाना साधा.