राजद प्रमुख ने कहा कि सरकार बनने के बाद बहुत लोग पार्टी के झंडे का दुरुपयाेग करने लगा है. इससे पार्टी की बदनामी होती है. पार्टी तय करेगी कि किस नेता को पार्टी के झंडे का उपयोग करना है. लालू प्रसाद ने कहा कि कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूरा पलटन आ गया था. बिहार के बाद उनकी कोलकाता में घुसने की योजना थी. उनका खतरनाक डिजाइन था. बिहार की जनता ने उनकी योजना को फेल कर दिया.
Advertisement
RSS खाज-खुजली, मत आओ उकसावे में : लालू
पटना : लालू प्रसाद नौवीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये हैं. रविवार को पार्टी के खुले अधिवेशन में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने इसकी औपाचारिक घोषणा की और लालू प्रसाद को इसका प्रमाणपत्र सौंपा. पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने लालू प्रसाद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के लिए […]
पटना : लालू प्रसाद नौवीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये हैं. रविवार को पार्टी के खुले अधिवेशन में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने इसकी औपाचारिक घोषणा की और लालू प्रसाद को इसका प्रमाणपत्र सौंपा. पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने लालू प्रसाद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.
मोहन भागवत किस हैसियत से करते हैं समीक्षा
हमारे पास पांच हजार लोग रोज मिलने आते हैं. जितना हम चुनाव में नहीं परेशान होते थे, उससे अधिक ऊर्जा मिलने में खत्म हो जाती है. हमने ममता कार्यकर्ता की बरखास्तगी का मामला दरभंगा के सिविल सर्जन को फोन पर बताया. वह सिविल सर्जन चर्चित है. हमारे सेक्रेटरी रह चुके एक नेता ने कहा कि किस हैसियत से लालू प्रसाद ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया. आरएसएस के मोहन भागवत किस हैसियत से केंद्र सरकार की समीक्षा करते हैं? आरएसएस को दाद, खाज, खुजली बताते हुए उन्होंने कहा कि इनके उकसावे में मत आओ. इससे सावधान रहना चाहिए. यह भाेले-भाले हिंदुओं को फंसाता है. रामविलास पासवान पर चुटकी लेते हुए लाल प्रसाद ने कहा कि आजकल पासवान भाई पत्रकार सम्मेलन में भतीजा प्रिंस, भाई पशुपति और परिवार के अन्य सदस्यों को पत्रकार सम्मेलन में बैठा कर कहते हैं कि यह सरकार चलनेवाली नहीं है. दरअसल, उनके दो विधायक जीते, पर परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं जीत सका. इसलिए वे परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हैं कि जल्द ही विधानसभा चुनाव होनेवाला है. लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने नकली दवाओं की िबक्री पर हमला बोला है. नकली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए छापेमारी कार्रवाई है. नकली दवाओं का रैकेट खत्म किया.
राजद के महाघिवेशन में मौजूद रहे नेता
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक और 9वां खुला अधिवेशन में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मौजूद रहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने की और संचालन प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने किया. राजद के राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं 9वां खुला अधिवेशन में पार्टी के वरीष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, डॉ प्रेम चंद गुप्ता, जय प्रकाश नारायण यादव, बुलो मंडल, अब्दुल बारी सिद्दिकी, कांति सिंह, एम ए ए फातिमी, प्रभुनाथ सिंह, तस्लीमुद्दीन, राष्ट्रीय महासचिव एस एम कमर आलम, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ एजाज अली, अन्नपुर्णा देवी, मंगनी लाल मंडल, तनवीर हसन, मंद्रिका सिंह यादव, मंत्री चंद्रशेखर, अनीता देवी, शिवचंद्र राम, अब्दुल गफूर, आलोक मेहता, मुनेश्वर चौधरी, चंद्रिका राय, विजय प्रकाश, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, पार्टी के नेता हर्षवर्द्धन सहित पार्टी के तमाम विधायक मौजूद थे. विधायक प्रेमा चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का तिलक लगाकर स्वागत किया.
वहीं युवा नेताओं ने ने सलामी दी. कार्यक्रम में वैशाली की मिंटू रानी यादव के नेतृत्व में कलाकारों ने सांंस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विधायक भोला यादव, कुमार राकेश रंजन, प्रगति मेहता, मृत्युंजय तिवारी, भाई अरुण, पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, सुनील यादव, आनंद कुमार यादव उर्फ नंदू यादव, डॉ कुमार राहुल सिंह, बल्ली यादव, बबलू मालाकार, राजेश पाल, मदन शर्मा, देवकिशुन ठाकुर, केडी यादव, महताब आलम, ई अशोक यादव, विनय यादव, रणविजय साहू, प्रमोद कुमार सिन्हा, अजीत यादव, संजय यादव, विजय यादव, पीके चौधरी, संजीव यादव, मनीष गुप्ता, इकबाल अहमद, भाई सनोज यादव, सतेन्द्र पासवान अािद ने अहम भूमिा निभायी.
भाई-भाई के झगड़े काे बार बार दिखाते हैं : राबड़ी
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा िक किसी गांव में ऊंची जाति के एक परिवार पूरे गांव को नचैले रहता है. आज अपराध में कौन लोग पकड़े जा रहे हैं, कौन लोग घटना कर रहा है, इसे समझना चाहिए. हमलोगों की सरकार पर अंगुली उठायी जाती है, इसे हम शुरू से देख रहे हैं. मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अच्छी बातों की एक झलक दिखला कर हटा दिया जाता है और भाई-भाई के बीच के झगड़े को एक-एक महीना तक दिखाया जाता है. भाजपा के शासनकाल में अपराध की कितनी घटनाएं हुईं, उसे मीडिया को दिखाना चाहिए. लालू प्रसाद द्वारा दरभंगा में ममता कार्यकर्ता मामले में पूछताछ पर विरोध के बारे में राबड़ी देवी ने कहा कि यह हमारा और लालू जी का अधिकार है, इसे कोई रोक नहीं सकता है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमें गर्व है कि हम लालू-राबड़ी के पुत्र हैं. विरोधी हमलोगों पर परिवारवाद का तो आरोप लगा रहे हैं, पर नीतीश मिश्रा और कीर्ति झा आजाद पर क्यों नहीं?
सात प्रस्ताव किये गये पारित
पटना. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अगले साल तक देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को रोकने के लिए समान विचारधारा वाले दलों से संपर्क साधेंगे. पार्टी की रविवार को खुला अधिवेशन में लालू प्रसाद को इसके लिए अधिकृत कर दिया. खुला अधिवेशन में सात प्रस्ताव पारित किये गये.
राजद का संविधान
राजद के नये संविधान में अब कोई भी 15 साल का युवा पार्टी का सदस्य बन सकता है. राजद की जायदाद और संपत्ति की देखभाल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में ट्रस्ट कार्य करेगा. पार्टी का 11 सदस्यीय कोर ग्रुप बनेगा, इसकी अनुशंसा पर फैसला लेने का अंतिम अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा.
राजनीतिक
पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी. समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट कर सांप्रदायिक, फासीवादी शक्तियों को दूसरे राज्यों के चुनाव में राेकने की मंजूरी. देश की 56 प्रतिशत आबादी भूमिहीन है. 2.37 करोड़ परिवार एक कमरे के कच्चे मकान में रहते हैं. 9.16 करोड़ परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं. इनके लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी आंदोलन करेगी.
जातीय जनगणना
अल्पसंख्यक संबंधी प्रस्ताव के माध्यम से पार्टी ने कहा है कि दलितों और अल्पसंख्यकों की एक जैसी हालात है. इनके लिए जातीय जनगणना के आंकड़ों के आधार पर बजट बने. अल्पसंख्यकों की सरकारी नौकरी में तीन से चार प्रतिशत ही हिस्सेदारी की चर्चा करते हुए कहा गया कि इसके बावजूद केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए एमएसडीपी योजना को बंद करने का निर्णय लिया है.
कृषि संबंधी प्रस्ताव
देश के 60 प्रतिशत क्षेत्र कृषि योग्य है. अब तक मात्र 35 प्रतिशत जमीन पर ही सिंचित है. केंद्र की सरकार खाद पर सब्सिडी खत्म करने की तैयारी कर रही है. भूमि अधिग्रहण बिल पारित कर किसानों की जमीन छीनना चाहती है. किसानों की जमीन बिल्डरों को देने की साजिश की जा रही है. किसानों की समस्याओं को लेकर राजद लालू प्रसाद के नेतृत्व में आंदोलन करेगा.
आर्थिक प्रस्ताव
केंद्र सरकार ने आंकड़ों की बाजीगरी कर महंगाई पर नियंत्रण और जीडीपी 7-7.5 प्रतिशत तक बताया गया है. इसके बावजूद देश के 90 प्रतिशत ग्रामीण आबादी और दो तिहाई शहरी आबादी का जीवन यापन कठिनाईपूर्ण हो चुका है. केंद्रीय योजनाओं में 50 प्रतिशत तक कटौती की गयी है. मनरेगा कार्यक्रम में कटौती की जा रही है. राजद राष्ट्र के समेकित समोवशी और जोखिम रहित विकास की आवाज बुलंद करेगा.
शिक्षा
जब जब भजपा सत्ता में आयी है तब तब पहला प्रहार शिक्षा पर हुआ है. यहां तक कि विज्ञान के कंटेंट में धार्मिक शिक्षा को शामिल करने की काेशिश की गयी है. आज भी ग्रामीण इलाकों के 36 प्रतिशत लोगा अशिक्षित है. राजद संकल्प लेता है कि शिक्षा के प्रति संविधान के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षा के लिए संघर्ष करेगी और शिक्षा के भगवाकरण का विरोध करेगी.
विदेश नीति
राजद पड़ोसी देशों और खास तौर पर दक्षिण एशिया के देशों के साथ बेहतर संबंध को इस क्षेत्र में शांति और प्रगति के लिए आधारभूत शर्त मानता है. पार्टी पड़ोसी देशों से खुले और निरंतर संवाद के तालमेल के नये संबंध का पक्षधर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement