लोगों की बॉडीगार्ड से नोक-झोंक भी हुई. वहीं सांसद की गाड़ी चली गयी थी. इसके बाद पार्किंग स्टॉफ एयरपोर्ट थाने पहुंचा था. थाने पर बॉडीगार्ड के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस बॉडीगार्ड की पहचान करने में लग गयी है.
बताया जाता है कि सांसद रामा सिंह दिल्ली जा रहे थे और उन्हें छोड़ने के लिए बॉडीगार्ड व चालक आये हुए थे. इस दौरान सांसद को अंदर तक छोड़ने के लिए वे लोग भी गये और वापस लौटे, तो पाया कि उनकी गाड़ी पर पार्किंग का कूपन लगा हुआ था. इसके बाद पैसे को लेकर बहस हुई और फिर मारपीट की घटना हुई.