मोदी के हाथ में देश सुरक्षित नहीं, भाजपा को दिल्ली से भी बाहर कर देंगे : लालू

पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम कर हमला किया. कहा कि देश नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं है. उन पर यह मेरा सीधा चार्ज है. नौवीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा के बाद एसके मेमोरियल सभागार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 2:17 AM
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम कर हमला किया. कहा कि देश नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं है. उन पर यह मेरा सीधा चार्ज है. नौवीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा के बाद एसके मेमोरियल सभागार में श्री प्रसाद ने कहा कि देश की सेना सुरक्षित नहीं है. पठानकोट में सेना पर हमला होता है. हमारे जवान शहीद हो जाते हैं. आतंकी कैसे घुसे? बॉर्डर पर ज्वालामुखी की तरह खतरा बना हुआ है.


उन्होंने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसी भी बात पर कोई विरोध नहीं है. सभी कामों के लिए हम आपस में बात करते हैं. महागंठबंधन की सरकार हमारी सरकार है. बिहार की जनता के लिए कूवत भर काम करेंगे. राज्य की विकास के लिए केंद्र से संघर्ष भी करेंगे. हम सांप्रदायिकता के फन को कुचलेंगे और भाजपा को हस्तिनापुर की सत्ता से भी बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपावाले चुनाव के पहले कहते थे कि गंठबंधन नहीं होनेवाला है. जब गंठबंधन हो गया, तो कहने लगे कि लालू और नीतीश एक दूसरे को अपना वोट ट्रांसफर नहीं करा सकेंगे, लेकिन राजद, जदयू और कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखायी. हम उनको प्रणाम करते हैं. अब विरोधी कहता है कि यह सरकार नहीं चलेगी.

अब उनकी योजना है कि लालू-नीतीश को लड़वाओ. प्रचार करता है कि सरकार जा रही है. लालू इस सरकार को चलने नहीं देगा. हम कहते हैं कि यह सरकार 20 साल चलेगी. वे इस तरह का प्रचार कर गरीब -गुरबों को अपमानित करना चाहते हैं. इससे सावधान रहना होगा.

बूढ़ा-बूढ़ा आदमी हाफपैंट पहनता है, शर्म भी नहीं आती : राबड़ी
राजद के खुले अधिवेशन में जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाषण देने की बारी आयी, तो उन्होंने अपने अंदाज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला. उन्होंने कहा, बूढ़ा-बूढ़ा आदमी हाफपैंट पहनता है, खराब भी नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि हमलाेगों का लाठी में तेल पिलाने के नाम पर विरोध करते हैं, तो आरएसएस के लोग लाठी क्यों रखते हैं? साथ ही उन्होंने राज्य में अपराध को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने का आरोप लगाते हुए मीडिया व समाज के एक वर्ग पर भी निशाना साधा.

Next Article

Exit mobile version