मुझसे नफरत कर रहे लोगों का शुक्रिया : दव्यिा दत्ता
मुझसे नफरत कर रहे लोगों का शुक्रिया : दिव्या दत्ताएक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने बताया है कि दीवा हेलन मुझे मार डालना चाहती थी. इसका कारण था ‘चॉक एंड डस्टर’ में निभाया गया उनका नेेगेटिव किरदार. दिव्या ने बताया, ऐसा ही रिस्पॉन्स हर किसी का था. लोग मुझे स्क्रीन पर अच्छा देखना चाहते हैं. मगर अब […]
मुझसे नफरत कर रहे लोगों का शुक्रिया : दिव्या दत्ताएक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने बताया है कि दीवा हेलन मुझे मार डालना चाहती थी. इसका कारण था ‘चॉक एंड डस्टर’ में निभाया गया उनका नेेगेटिव किरदार. दिव्या ने बताया, ऐसा ही रिस्पॉन्स हर किसी का था. लोग मुझे स्क्रीन पर अच्छा देखना चाहते हैं. मगर अब सभी मुझसे नफरत कर रहे हैं. मुझे मारना चाहते हैं. कल ही की बात है कि हेलन आंटी ने मुझे एक प्यारा कॉम्प्लिमेंट दिया. उन्होंने कहा कि वो मुझे मार डालना चाहती थी.दिव्या ने कहा, इस फिल्म को लेकर मिलने वाला रिस्पॉन्स ऐसा है. यदि और भी ज्यादा लोग मुझसे नफरत करेंगे, तो मुझे अच्छा लगेगा. कुछ लोग तो मुझे राक्षसी के रूप में देख रहे हैं. कुछ मुझे सिंड्रेला की सौतेली बहन बता रहे हैं. ऐसे में मुझे हर तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिव्या ने कहा, मैं आभारी हूं कि लोग मुझसे नफरत कर रहे हैं. दिव्या ने इस फिल्म में एक ऐसे प्राचार्या की भूमिका निभाई है, जो एजुकेशन को केवल कमर्शियल नजरिये से देखती है. दिव्या ने कहा, मैं हमेशा अपने दिमाग से फिल्में चुनती हूं. अगर लगता है कि मुझे रोल करना चाहिए, तो मैं करती हूं.