बीआइटी स्टूडेंट्स ने लगाया हेल्थ कैंप
बीआइटी स्टूडेंट्स ने लगाया हेल्थ कैंपसफाइ के लिए दिये हैंडवाशदो डॉक्टरों ने लिया हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी पटना के स्टूडेंट्स ने नवउम्मीद एनजीओ के बैनर तले एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया. जिसमें करीब 125 बच्चों को चेकअप और ट्रीटमेंट किया गया. इस कैंप का आयोजन अाशियाना के स्लम एरिये में किया गया. ज्ञात हो कि […]
बीआइटी स्टूडेंट्स ने लगाया हेल्थ कैंपसफाइ के लिए दिये हैंडवाशदो डॉक्टरों ने लिया हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी पटना के स्टूडेंट्स ने नवउम्मीद एनजीओ के बैनर तले एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया. जिसमें करीब 125 बच्चों को चेकअप और ट्रीटमेंट किया गया. इस कैंप का आयोजन अाशियाना के स्लम एरिये में किया गया. ज्ञात हो कि नवउम्मीद बीआइटी पटना के स्टूडेंट्स का बैनर है, जिसके तहत स्टूडेंट्स सामाजिक कार्य करते हैं. कैंप में डॉक्टर जेपीएन पांडेय व डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने चेकअप किया.स्टूडेंट्स ने बांटे हैंडवाशइस मौके पर नवउम्मीद के करीब 25 स्टूडेंट्स ने कैंप में मदद करने के साथ ही बच्चों और उनके पैरेंट्स को खुद को साफ रखने और हेल्दी रहने की जानकारी दी. इन स्टूडेंट्स ने इन पैरेंट्स के बीच करीब सौ हैंडवॉश को बांटा. इस आयोजन में नवउम्मीद की तरफ से कुमार हर्ष, कुमार शिवम और विकास रंजन के साथ मधुकांत, साकिब, शेष, सीमांत के अलावा राहुल, कृष्णा, शालिनी, दर्शना, दीक्षा, तारा, अमित, रंजन, प्रियांशु, शशांक, सौरभ, शुभम, सुमित, सत्यम, फेनी, अनामिका, पुरूषोत्तम, सोनल, नवनीत, आशिष, जयेश और उत्कर्ष ने हिस्सा लिया.