वज्ञिान का मौलिक ज्ञान देंगे देश भर से आये विशेषज्ञ

विज्ञान का मौलिक ज्ञान देंगे देश भर से आये विशेषज्ञ – एएन कॉलेज में पांच दिवसीय इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस कैंप आज से लाइफ रिपोर्टर.पटना‘एएन कॉलेज में मंगलवार से इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस कैंप-2016 का आयोजन केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभा संम्पन्न विद्यार्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

विज्ञान का मौलिक ज्ञान देंगे देश भर से आये विशेषज्ञ – एएन कॉलेज में पांच दिवसीय इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस कैंप आज से लाइफ रिपोर्टर.पटना‘एएन कॉलेज में मंगलवार से इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस कैंप-2016 का आयोजन केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा प्रतिभा संम्पन्न विद्यार्थियों को मौलिक विज्ञान के अध्ययन करने तथा अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है.’ एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो ललन सिंह ने सोमवार को कॉलेज के प्रशासनिक भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को ये बातें बताईं. उन्होंने कहा कि हम विज्ञान संपोषित युग में रहते हैं और विज्ञान के विकास ने हमारे जीवन यापन को सरल और सहज बनाया है. भोजन, वस्त्र, आवास और ऊर्जा जीवन की अपरिहार्य आवश्यकताओं के अतिरिक्त अंतरिक्ष, मौलिक तत्वों के साथ साथ परमाणु के निर्माण संबंधी तथ्यों को प्रकाशित किया. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम वैज्ञानिक आविष्कारों के उत्साहवर्द्धक पहलुओं से युवाओं के मस्तिष्क को प्रेरित करें. इसी को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनियां में मौलिक विज्ञान के अध्ययन के क्षेत्र में अपेक्षतया कमी आयी है. कल की तकनीकी उपलब्धियों की आधारशीला आज का विज्ञान ही है. अत: आवश्यकता है कि मौलिक विज्ञान को हमारे पाठ्यक्रम का अविभाज्य अंग बनाया जाये ताकि विज्ञान के क्षेत्र में हमारी अभिरुचि बनी रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन वीकेएस आरा के पूर्व कुलपति डॉ आईसी कुमार करेंगे. पटना विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में बीएचयू से सम्मानित प्रो ओएन श्रीवास्तव, अलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो एके सिंह, बिरला साइंस म्यूजियम कोलकाता के पूर्व निदेशक समर कुमार बागची, बीएचयू के प्रो प्रकाश कुमार, एनसीईआरटी के प्रो आरके पराशर, नई दिल्ली के ‌विज्ञान प्रसर के डा कपिल त्रिपाठी, प्रो ब्रजेश पेयर, गौरव टकरीवाल, डा जनार्दन समेत प्रदेश के भी कई विशेषज्ञ अलग अलग दिन छात्रों से रू-ब-रू होंगे. संवाददाता सम्मेलन में एनएसएस कार्डिनेटर सुभाष प्रसाद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version