हिरासत में लिये गये तीन शातिर
पटना: दर्जन भर से अधिक संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार दो अपराधियों रवि सिंह उर्फ रवि मोड (बजरंगपुरी, जल्ला पर, आलमगंज) व छोटू उर्फ प्रिंस (चौधरी टोला, सुल्तानगंज) को दिल्ली के अशोक नगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही खाजेकलां से अनूप उर्फ नेता (सोनार टोली, खाजेकलां) को भी गिरफ्तार किया गया […]
पटना: दर्जन भर से अधिक संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार दो अपराधियों रवि सिंह उर्फ रवि मोड (बजरंगपुरी, जल्ला पर, आलमगंज) व छोटू उर्फ प्रिंस (चौधरी टोला, सुल्तानगंज) को दिल्ली के अशोक नगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही खाजेकलां से अनूप उर्फ नेता (सोनार टोली, खाजेकलां) को भी गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो देसी पिस्तौल व 18 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. इनके खिलाफ पीरबहोर, खाजेकलां, शास्त्रीनगर, आलमगंज, सुल्तानगंज, बेऊर, चौक आदि थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुए साकेत गुप्ता हत्याकांड, चौक थाने में सोन रेखा ज्वेलरी दुकान में लूट, खाजेकलां थाने में राशिद हत्याकांड, आलमगंज थाने में जीतेंद्र सिंह उर्फ जेडी हत्या कांड में ये शामिल रहे हैं. इनके अलावा पिस्तौल के बल पर महिलाओं से चेन लूट के मामलों में इन दानों को पुलिस तलाश कर रही थी.
कुख्यात अजय वर्मा व शंकर वर्मा की करना चाहते थे हत्या : रवि मोड, छोटू उर्फ प्रिंस व अनूप जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजय वर्मा व उसके भाई शंकर वर्मा की हत्या करना चाहते थे. इसके लिए रवि मोड व छोटू पटना आ रहे थे. इसके लिए टिकट की व्यवस्था भी कर ली थी. इन लोगों की मंशा थी कि जेल से न्यायालय में पेशी के दौरान घटना को अंजाम दिया जाये, लेकिन इस घटना को अंजाम देने के पूर्व ही दिल्ली में पुलिस ने पकड़ लिया.
एक सप्ताह के बाद सफलता : रवि व छोटू कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस से बचने के लिए दिल्ली चले गये थे. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पांडेय व उदय शंकर तथा सिपाही दीनानाथ दिवाकर, कुमार गौरव व अखिलेश कुमार पाठक की टीम दिल्ली पहुंची और एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद दोनों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.