एक्वेटिक कड्सि स्कूल का हुआ उद्घाटन

एक्वेटिक किड्स स्कूल का हुआ उद्घाटनएक्वेटिक किड्स स्कूल, आशियाना रोड, पटना का उद्घाटन सोमवार को श्याम रजक द्वारा किया गया. श्री रजक ने शिक्षा के आधुनिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है. एक्वेटिक किड्स स्कूल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:24 PM

एक्वेटिक किड्स स्कूल का हुआ उद्घाटनएक्वेटिक किड्स स्कूल, आशियाना रोड, पटना का उद्घाटन सोमवार को श्याम रजक द्वारा किया गया. श्री रजक ने शिक्षा के आधुनिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है. एक्वेटिक किड्स स्कूल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि इस स्कूल में भारतीय कल्चर ध्यान रखने की बात कही गयी है. एक्वेटिक किड्स स्कूल के कंट्री हेड डॉ शोएब अहमद खां ने स्कूल की बिहार में पहली शाखा के उद्घाटन में हर्ष के साथ कहा कि एक्वेटिक किड्स स्कूल, जो कनाड़ा से चल कर बिहार आया है, जहां बच्चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा दी जायेगी. बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य एवं बच्चों की एक्टिविटी पर पूर्ण रूप से ध्यान दे कर पैरेंट्स को सलाह दी जायेगी. डायरेक्टर सद्दाम खान ने कहा कि बच्चे यहां हंसते-खेलते टेंशन फ्री हो कर पढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों को शुरुआत में पैरेंट्स के साथ बुलाया जायेगा, जिससे वे स्कूल में बगैर किसी डर के एडजस्ट कर पायें. यह स्कूल अभी सीनियर केजी तक चलेगा. बहुत जल्द पटना में प्लस 12 तक के स्कूल खोले जायेंगे. स्कूल के उद्घाटन में छोटू सिंह, नंद किशोर कुशवाहा व संजय सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version