एएमयू अल्पसंख्यक मुद्दे पर पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक

एएमयू अल्पसंख्यक मुद्दे पर पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक बिहार के पूर्ववर्ती छात्रों ने की बैठकअल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बरकरार रखने को देंगे ज्ञापनलाइफ रिपोर्टर पटनाअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा हटाये जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर चिंतन-मंथन के लिए बिहार से ताल्लुक रखने वाले विवि के पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:40 PM

एएमयू अल्पसंख्यक मुद्दे पर पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक बिहार के पूर्ववर्ती छात्रों ने की बैठकअल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बरकरार रखने को देंगे ज्ञापनलाइफ रिपोर्टर पटनाअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा हटाये जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर चिंतन-मंथन के लिए बिहार से ताल्लुक रखने वाले विवि के पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन ने पटना में एक बैठक का आयोजन किया गया. अलीगढ़ मुस्लिम विवि ओल्ड ब्याॅयज एसोसिएशन बिहार के सचिव डॉक्टर अरशद हक की अध्यक्षता में संस्था के फ्रेजर रोड स्थित कार्यालय में हुए बैठक में छात्र शामिल हुए. जिनमे अधिवक्ता नदीम सिराज, मुशीर आलम, रशीद खान आदि मौजूद थे. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एएमयू के पूर्ववर्ती छात्र मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्यों ने केंद्र सरकार के फैसले पर गहरी चिंता जताई. हालांकि एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान दिये जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए चार अप्रैल तक लंबित है, लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा इसके खिलाफ याचिका दायर से चिंता बढ़ गयी है. एसोसिएशन को उम्मीद है कि केंद्र सरकार देश के अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखकर अपने फैसले पर विचार करेगी और एएमयू का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बहाल करेगी. सचिव डाक्टर अरशद ने बताया कि एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि वे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री को एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा बरकरार रखने के लिए ज्ञापन भेजेंगे. उन्होंने कहा कि एएमयू के लिए अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा के महत्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी पटना में किया जायेगा, जिसमे राजनीतिज्ञों एवं शिक्षाविदों को आमंत्रित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version