स्पर्धा के विजेताओं को दिया गया अवार्ड

स्पर्धा के विजेताओं को दिया गया अवार्डसीआइएमपी में हुआ आयोजनआयोजित हुए कई स्पोर्ट्स इवेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनासीआइएमपी में 16 व 17 जनवरी को आयोजित हुए जिला स्तरीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा 2016 के विनर्स की घोषणा की गयी. इन सभी विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया. इसका आयोजन संस्थान के स्टूडेंट्स कमेटी स्पर्धा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 8:30 PM

स्पर्धा के विजेताओं को दिया गया अवार्डसीआइएमपी में हुआ आयोजनआयोजित हुए कई स्पोर्ट्स इवेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनासीआइएमपी में 16 व 17 जनवरी को आयोजित हुए जिला स्तरीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा 2016 के विनर्स की घोषणा की गयी. इन सभी विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया. इसका आयोजन संस्थान के स्टूडेंट्स कमेटी स्पर्धा की तरफ से किया गया. ज्ञात हो कि मीठापुर के नये कैंपस में शिफ्ट होने के बाद सीआइएमपी का यह पहला इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कंपीटिशन था. इस आयोजन में एनआइटी पटना, सीएनएलयू, निफ्ट, पीडब्ल्यूसी, एलएन मिश्रा, एन कॉलेज समेत दस कॉलेजों के करीब 90 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस कंपीटिशन का उद्घाटन सीआइएमपी के डायरेक्टर प्रोफेसर वी.मुकुंद दास ने किया.हुआ कई इवेंट्स का आयोजनइस कंपीटिशन में बैडमिंटन मेन व विमेन्स डब्ल्स, टेबुल टेनिस मेन व विमेन्स डब्ल्स, सौ व दो सौ मीटर मेंस व विमेन्स रेस तथा मेंस व विमेन्स लांग जंप का आयोजन किया गया. आयोजन में कॉलेज ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पीडब्ल्यूसी को दिया गया.स्पोर्ट्स इवेंट विनर रनर अपबैडमिंटन मेन डब्ल्स आशुतोष कुमार पांडय बी.शरथ कुमार प्रखर कटियार, एनआइटी पटना पी अजय, एनआइटी पटनाबैडमिंटन वूमेंस डब्ल्स अपर्णा वासु नैना, सोनम कुमारी शर्मा निधि, पीडब्ल्यूसी सीआइएमपीटेबल टेनिस, मेंस सिंगल्स प्रदीप गोगोइ, एनआइटी पटना सोनू कुमार, सीआइएमपीटेबल टेनिस, विमेन्स सिंगल्स नैना, सीआइएमपी सोनम कुमारी शर्मा, सीअाइएमपीदो सौ मीटर रेस, मेल गौरव, सीआइएमपी रोशन कुमार, सीपीपीदो सौ मीटर रेस, फीमेल अर्चना, पीडब्ल्यूसी प्रीति कुमारी, पीडब्ल्यूसीसौ मीटर रेस, मेल गौरव, सीएनएलयू रोशन कुमार, सीपीपीसौ मीटर रेस, फीमेल अर्चना, पीडब्ल्यूसी तमन्ना कुमारी, पीडब्लयूसीलांग जंप, मेल रोशन कुमार, सीपीपी गौरव, सीएनएलयूलांग जंप, फीमेल तमन्ना कुमारी, पीडब्ल्यूसी सुनीता, पीडब्ल्यूसी

Next Article

Exit mobile version